जहरीला कीटनाशक खाने से दस बकरियों की मौत, खेत मालिक की रिपोर्ट करने थाने पहुंचा बकरी मालिक

दतिया। भांडेर अनुभाग के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम विंडवा में सोमवार शाम खेत में चर रही एक दर्जन बकरियों में से दस बकरी मर गई। बताया जाता है जिस खेत में बकरी चर रही थी वहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था। जिसे चारे के साथ खा लेने बकरियों की मौत हुई है। इस घटना को लेकर बकरी ने खेत मालिक के विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है। मृत बकरियों की कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है।

जानकारी के अनुसार बकरी मालिक रनीस कुशवाह ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को भी उसकी बकरियां गांव के पास खेतों में चारा चरने गई थीं। वहीं पर चंद्रप्रकाश शर्मा का खेत है। जिसमें ज्वार की चरी खड़ी है। इसी खेत में उनकी बकरियां भी चारा चरने लगी। जहां अचानक बकरियां लडखड़ाकर गिर गई और उनकी मौत हो गई। रनीस कुशवाह के मुताबिक कि उन्हें अाशंका है कि खेत मालिक चंद्रप्रकाश शर्मा द्वारा ज्वार की चरी में जहरीली दवा का छिड़काव किया गया था। जिसके चारे के साथ सेवन से दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि दो बकरियां बेहोशी हालात में हैं। जब पशु चिकित्सक डा. एसके मांझी काे बकरियों को देखने बुलाया गया तो उन्होंने भी परीक्षण कर बताया कि किसी जहरीली दवा के सेवन से दस बकरियों ने दम तोड़ा है। मृत बकरियों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा। वहीं बकरी मालिक रनीस कुशवाह ने पुलिस थाना में आवेदन देकर खेत मालिक चंद्रप्रकाश शर्मा पर अपराध दर्ज करने की मांग की।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter