जबलपुर को मिला बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का तोहफ़ा : 4,250 करोड़ रुपए से अधिक की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण, 15,000 करोड़ की नई घोषणाएँ

जबलपुर/नई दिल्ली : मध्यप्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को नई दिशा देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में 4,250 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुल 174 किमी लंबाई की इन परियोजनाओं से जबलपुर और आसपास के जिलों को आधुनिक कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य सरकार के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


प्रमुख परियोजनाएँ : लोकार्पित परियोजनाओं में जबलपुर शहर के दमोह नाका से मेडिकल रोड तक 7 किमी का एलिवेटेड फ्लाईओवर, कटनी बाईपास का चौड़ीकरण तथा हिरन–सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य से होकर गुजरने वाले हिस्से का 4-लेन चौड़ीकरण शामिल है। इसके अलावा 6 अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।

इन परियोजनाओं के पूरे होने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, समय और ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण घटेगा। वहीं, रीवा और कटनी बाईपास चौड़ीकरण से वाराणसी–नागपुर खंड पर निर्बाध 4-लेन कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।


पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण को बल : गडकरी ने बताया कि नौरादेही वन क्षेत्र में विकास कार्य न्यूनतम हस्तक्षेप के आधार पर किए जाएंगे, ताकि वन्यजीव संरक्षण को कोई नुकसान न हो। डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे आदिवासी क्षेत्रों की सड़क पहुंच मजबूत होगी। साथ ही कान्हा और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानों तक पहुंच आसान होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


नई घोषणाएँ : 15,000 करोड़ की योजनाएँ : कार्यक्रम में गडकरी ने प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए से अधिक की नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा भी की। इनमें प्रमुख हैं:

● ‘टाइगर कॉरिडोर’ परियोजना (5,500 करोड़ रुपए): कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच टाइगर रिज़र्व को जोड़ने वाली 4-लेन सड़क।
● भोपाल–जबलपुर ग्रीनफील्ड हाईवे (255 किमी, 15,000 करोड़ रुपए)।
● लखनादौन–रायपुर हाईस्पीड कॉरिडोर (220 किमी, 10,000 करोड़ रुपए)।
● इंदौर और भोपाल को जोड़ने वाला नया मार्ग (107 किमी, 12,000 करोड़ रुपए)।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter