थाने के अंदर आरोपित ने की जान देने की कोशिश : टायलेट में रखी फिनायल पी ली, तबियत बिगड़ने पर पुलिस अस्पताल लेकर दौड़ी

Datia news : दतिया। अतरेटा थाने में एक आरोपित युवक ने जान देने की कोशिश कर डाली। इस दौरान उसने टायलेट में जाकर वहां रखी फिनायल पी ली। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे लेकर पुलिस स्टाफ अस्पताल की तरफ दौड़े। कुछ देर के लिए थाने में अफरा तफरी मच गई।

दरअसल रतनगढ़ माता मंदिर पर आई नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले जाने वाले युवक को शुक्रवार 14 फरवरी को अतरेटा पुलिस ने अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर नोटिस पर छोड़ दिया था।

लेकिन इस पूरी कार्रवाई में रात हो जाने पर युवक को वापिसी के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो उसने थाने में रात गुजारने की वहां मौजूद स्टाफ से इजाजत मांगी और वहीं रुक गया।

अगले दिन शनिवार सुबह जब वह शौच के लिए थाने में बने टायलेट में गया तो उसने वहां रखा फिनायल पी लिया। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। घबराहट होने पर जब उसने टायलेट से बाहर आकर सारी बात पुलिस स्टाफ को बताई तो उनके हाथ पांव फूल गए।

आनन फानन में युवक को पुलिस बल तत्काल सेवढ़ा अस्पताल लेकर दाैड़ा। जहां उसका उपचार किया गया। इसके बाद युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जाता है।

इस संबंध में सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि गत 11 फरवरी को दीदार कालोनी डबरा निवासी कोमल विश्वकर्मा, रतनगढ़ मंदिर पर परिवार के साथ दर्शन करने आई सेवढ़ा क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी 14 वर्षीय किशोरी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था।

घटना के संबंध में किशोरी के स्वजन ने अतरेटा थाने में मामला भी दर्ज कराया था।  कोमल ने अपहृता को एक दिन दिल्ली में रखा। जब किशोरी के स्वजन को पता लगा तो उन्होंने युवक से मोबाइल पर बात की और भरोसा दिलाया कि किशोरी को लेकर वापस आ जाओ, तुम्हारी शादी करा देंगे।

इस भरोसे पर युवक कोमल अपहृता किशोरी को लेकर 14 फरवरी की शाम को सेवढ़ा आ गया। जहां किशोरी के पुलिस ने कथन लेख किए और उसे मेडिकल के लिए दतिया भेजा। इस बीच आरोपित कोमल को धारा 137(2) बीएनएस (363 आईपीसी) में गिरफ्तार कर पुलिस ने नोटिस पर छोड़ दिया था।

पुलिस के मुताबिक इस बीच रात अधिक होने से एवं अतरेटा से कोई साधन न होने से कोमल ने वहीं थाने में रुक जाने की बात कही। कोमल थाना अतरेटा में रात भर रहा। फिर सुबह करीब सवा सात बजे वह फ्रेश होने के लिए थाने में बने टायलेट में गया। वहां सफाई कर्मचारी ने फिनाइल की बोतल धोखे से छोड़ दी थी।

जिसमें से कोमल ने एक ढक्कन फिनायल पी ली। फिनायल पीने से उसके पेट में तेज दर्द हुआ। जिसके बारे में उसने पुलिस स्टाफ को बताया। जिसके बाद कोमल को इलाज के लिए सेवढ़ा अस्पताल लाया गया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक युवक पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter