Datia News : दतिया। नाली के विवाद पर 9 वर्षीय बालक की चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या करने का आरोपित पुलिस ने घटना के चार माह बाद अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर 20 हजार का इनाम घोषित था। िजिसकी गिरफ्तारी मेें देरी पर पंडोखर पुलिस पर लगातार आरोप भी लगाए जा रहे थे।
पंडोखर थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी ने बताया कि गत 5 मार्च को देवसिंह कुशवाह निवासी लहार हवेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पड़ोस में रहने वाला आरोपित बबलू कुशवाह पुत्र हरनारायण कुशवाह ने अपने घर के बाहर नाली के विवाद की रंजिश को लेकर उनके नाती शिवा उर्फ मुनु पुत्र रतन सिंह कुशवाहा की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी है।
उक्त रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपित की तलाश शुरू की गई। घटना के बाद से आरोपित फरार था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज मुरैना द्वारा आरोपित पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित बबलू कुशवाहा अहमदाबाद गुजरात में देखा गया है। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना पंडोखर से पुलिस टीम गठित कर अहमदाबाद के लिए रवाना की गई।
जहां खोडिया नगर अहमदाबाद सिटी में बबलू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पंडोखर उनि विजय सिंह लोधी, उनि अवतार सिंह यादव, राकेश यादव, महेश कौरव, हरिमोहन कुशवाह, रविकांत कौरव, शैलेंद्र नौरोजी की भूमिका रही।