Datia News : दतिया । अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के दौरान गुरुवार को थाना प्रभारी भांडेर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काली शर्ट एवं जीन्स पेंट पहने हुए टीवी टावर रोड भांडेर पावरहाउस के पास बबूल की झाड़ियों में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लिए हुए कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। उक्त सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी भांडेर शशिकुमार मौर्य एवं उप निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा मय फोर्स के रवाना होकर मौके पर पहुंचकर देखा।
जहां बबूल की झाड़ियों के पास मुखबिर के बताए हुलिया का एक व्यक्ति अपने कब्जे में एक प्लास्टिक की बोरी में देशी प्लेन मदिरा के 150 क्वार्टर भरे एवं प्लास्टिक की 40-40 लीटर वाली दो कैनों जिनमें भरी कुल 80 लीटर देशी कच्ची शराब, सभी मिलाकर कुल मात्रा करीब 107 लीटर जिसकी कुल कीमती करीब 17 हजार रुपये की अवैध शराब रखे हुए उक्त कैनों व बोरी को
अपनी काले रंग की एक हीरो डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी30- एमएन 6442 पर कैनों व बोरी को रस्सी से बांधने में लगा हुआ था। जो कि पुलिस को देखकर बाइक कैनों व बोरी को छोड़कर झाडियों में भागने लगा। जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र दोहरे पुत्र बहादुर दोहरे निवासी ग्राम सोफ्ता थाना भांडेर जिला दतिया का होना बताया। उक्त शराब को लाने ले जाने व बेचने का कोई भी वैध लायसेंस उसके पास नहीं था।
आरोपित जितेंद्र दोहरे के कब्जे से बाइक व रस्सी जप्त कर उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना भांडेर शशिकुमार मौर्य, उनि हरपाल सिंह, प्रआर रामलाल, अनिल साहू, कमल किशोर, सैनिक अनिल श्रीवास्तव की भूमिका रही।