Datia News : दतिया । गुरूवार को बड़ौनी में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए। इनमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शेष दो गंभीर मजदूरों को पहले दतिया चिकित्सालय लाया गया। वहां से उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। इस घटना में मजदूर शालिग्राम अहिरवार की मौत हो गई है। अन्य मजदूर राहुल तथा नीलू की हालत भी गंभीर बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है।
बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने जानकारी में बताया कि बड़ौनी कस्बे के दीपू पिता दुष्यंत चौबे के यहां मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। छत बनाने के कार्य के दौरान गुरुवार की सुबह अचानक छज्जा टूटकर नीचे गिर गया। इस दौरान तीन मजदूर छज्जे के नीचे कार्य कर रहे थे। उनके सिर के ऊपर भारी पटिए गिर गए। जिससे तीनों गंभीर हो गए। घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय दतिया भिजवाया गया।

इलाज के दौरान मजदूर शालिग्राम अहिरवार की मौत हो गई है। अन्य दो मजदूर राहुल तथा नीलू की हालत भी गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर बड़ौनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम किया गया है, जांच के बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
