Datia News : दतिया । सेवढ़ा अनुभाग के अतरेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाड़ी के दो बच्चे गत दिवस भैंस चराने गए थे। इसी दौरान सिंध में नहाने के दौरान दोनों बच्चे नदी में डूब गए। इस घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने मौक पर पहुंच कर नदी से एक बालक का शव नदी से निकाल लिया जबकि दूसरे बच्चे का शव मंगलवार दोपहर रेस्क्यू टीम खोज सकी।
पुलिस ने बताया कि दूसरे बालक की खोज दूसरे दिन मंगलवार की सुबह जल्दी शुरू कर दी गई थी। दोपहर में लगभग दो किमी दूर एक चट्टान के समीप झाड़िया में लापता बालक का शव गोताखोरों को मिल गया।
जिसे पुलिस के जवानों व गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर लाया गया। बता दें कि ग्राम पहाड़ी के लवकुश कुशवाहा (15) वर्ष तथा करू यादव (16) गत सोमवार को वर्ष सिंध नदी में डूब गए थे।
लवकुश यादव नामक बालक के शव को गत दिवस निकाल लिया गया था, किंतु करू यादव नामक बालक लापता था। जिसका रेस्क्यू कर मंगलवार को शव निकाला गया।
ट्रैक्टर खंती में पलटा, युवक दबा
वहीं थरेट थाना क्षेत्र के बसईजीव में मंगलवार शाम 4 बजे एक युवक खेत पर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंित्रत होकर खेत के पास बनी खंती में जाकर पलट गया। इस हादसे में युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
इसी दौरान पहाड़ी गांव से लौट रही सेवढ़ा नायव तहसीलदार कल्पना कुशवाह ने युवक को ट्रैक्टर के नीचे दबा देखा तो अपनी गाड़ी रुकवाई और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकलवाया।
जिसे उन्होंने अपने सरकारी वाहन से उपचार के लिए इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर युवक को दतिया रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार लंबू परिहार निवासी गुरसराय झांसी हार्वेस्टर मशीन पर हेल्पर है। जो खेत पर रखा ट्रैक्टर लेकर आ रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया।
जिससे खंती में गिरकर टैक्टर पलट गया और युवक उसके नीचे दबा गया। ग्रामीणों के मुताबिक किसान पटेल के खेत पर हार्वेस्टर मशीन चलने के लिए आई थी। जिस पर लंबू काम करता था।