घर से लापता हुए युवक का शव खंडहर में मिला, हत्या की आशंका के चलते अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मामला

Datia News : दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम नुनवाह में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव खंडहर से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के सिर व गर्दन में गहरी चोट के निशान के कारण हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मामला कायम किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह घटना हुई वहां जुआ फड़ संचालित होती थी।

मृतक के भाई मंगल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि संजीव यादव पुत्र बलवीर सिंह यादव रविवार की शाम घर से बाहर गया हुआ था। जब वह रात को नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई। सोमवार सुबह पता चला कि घर के पास ही लेखराम के खंडहर में उसका लहुलुहान शव पड़ा हुआ है। जहां पहुंचकर देखा तो ऐसा लग रहा था कि संजीव की हत्या की गई है। इस घटना की सूचना तत्काल जिगना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। जहां मौका मुआयना किया गया।

पुलिस ने शव के आसपास मिले साक्ष्य जुटाएं। मृतक के सिर और गर्दन पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। जिसे देखकर प्रथम द्ृष्टया हत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। बताया जाता है िक वर्ष 2013 में मृतक के पिता बलवीर सिंह यादव की भी गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि जल्दी ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस टीमों को दविश के लिए रवाना किया गया है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter