Datia news : दतिया। मंगलवार सुबह यूपी सीमा क्षेत्र में पहुज नदी में बहे 12 वर्षीय किशोर का शव भांडेर थाना क्षेत्र पहुज नदी के क्षतिग्रस्त पड़े स्टाप डेम के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे यूपी की एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। जिसके बाद शव को पीएम के लिए झांसी ले जाया गया। मृत किशोर की पहचान अतुल अहिरवार पुत्र चंदू निवासी पट्टी कुम्हर्रा थाना क्षेत्र चिरगांव झांसी के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को अतुल अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव के नजदीक से बह रही पहुज नदी तरफ गया था। नदी में पानी का बहाव सामान्य से कुछ अधिक था। नदी में ये सभी हमउम्र किशोर अठखेलियां करने लगे। इसी दरम्यान अतुल सहित तीनों किशोरों का संतुलन बिगड़ा और बहने लगे।
इनके साथ मौजूद चौथे लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए दो को तो बचा लिया। लेकिन अतुल बहता हुआ आगे निकल गया। उसके बचाव के प्रयास विफल होने पर इन किशाेरों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
इसके बाद लोगों ने शाम तक भांडेर तक पहुंचकर अतुल की तलाशी की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार को भी भांडेर मोंठ शाहपुर रपटा ओवरफ्लो था। इसी दरम्यान अतुल का शव बहता हुआ रपटा की ओर आते देखा गया। जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि अतुल की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है।
इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने रपटे से आगे करीब एक किमी दूर क्षतिग्रस्त स्टाप डेम के पास से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया। मृतक किशोर अतुल अपने पिता चंदू अहिरवार की चार संतानों में दूसरे नंबर का बेटा था।