कोरोना प्रोटोकॉल भूल कार की बोनट पर बैठ दुल्हन ने कराया फोटो शूट, पुलिस ने दर्ज किया केस

पुणे : महाराष्ट्र में 23 वर्षीया एक दुल्हन मंगलवार को शादी करने के लिए विवाह स्थल तक एसयूवी (कार) के बोनट पर बैठ कर पहुंची। इसको लेकर दुल्हन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

दुल्हन के एसयूवी बोनट पर बैठकर शादी करने के लिए पहुंचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है। सास्वद जहां शादी समारोह आयोजित किया गया था, वहां तक वाहन पहुंचा।

 

वीडियो सुबह में उस समय शूट किया गया जब वाहन पुणे-सास्वद रोड पर दिवे घाट से गुजर रहा था। चलती हुई गाड़ी के बोनट पर दुल्हन बैठी थी और मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो शूट कर रहा था।

लोनी काल्भोर थाने के अधिकारी ने बताया कि दुल्हन, वीडियो शूट करने वाले और अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के प्रविधानों एवं आइपीसी की धाराओं, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड नियमन अधिनियम आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter