दतिया से झांसी तक खंगाले गए कैमरे तब जाकर हाथ आए लुटेरे : हाइवे पर 17 दिन पहले दिया था घटना को अंजाम

Datia news : दतिया। दिनदहाड़े हाइवे पर शिक्षिका के हाथ से पर्स लूटकर ले जाने वाले अंतर्राज्यीय लुटेरों को पुलिस ने घटना के 17 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है। बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटा गया सामान मोबाइल, पर्स, चाबी, आधार कार्ड सहित 1500 रुपये नगदी बरामद कर ली है।

कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर ने बताया कि शिक्षिका रजनी निगम पत्नी कमलेश कुमार निगम निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी दतिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जुलाई की दोपहर जब वह अपनी ड्यूटी से घर जा रही थी तभी रास्ते में शुभारंभ पैलेस के पास पीछे से एक स्कूटी पर सवार तीन युवक उनका पर्स छीनकर भाग गए थे। पर्स में 1500 रुपये नगदी एवं मोबाइल सहित होस्टल की चावी व आधार कार्ड रखा था। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लुटेरों की तलाश शुरू की।

एक सैकड़ा कैमरों को खंगाला तब चला पता :  इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी कमल मोर्य व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई।

Banner Ad

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। टीम द्वारा दतिया शहर से झांसी शहर तक के 100 से अधिक कैमरों की घटना के समय के फुटेज देखकर आरोपितों को चिंहित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू हुए।

जिसके बाद 29 जुलाई की शाम महिला के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों के कलापुरम चौराहे पर खडे़ होने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस टीम ने कलापुरम पहुंचकर उक्त लोगों को पकड़कर पूछतांछ की गई तो उन्होंने शिक्षिका के साथ लूट की घटना को स्वीकारा।

पकड़े गए आरोपितों के नाम अजय कुशवाह उर्फ अज्जू पुत्र अजुद्दी कुशवाह निवासी बडागांव गेट बाहर सत्यम कालोनी झांसी, गौरव प्रजापति पुत्र नारायनदास प्रजापति निवासी ग्राम सुलतानपुर थाना चिरगांव जिला झांसी एवं अजय कुशवाह पुत्र नारायन कुशवाह निवासी बडागांव गेट बाहर सत्यम कालोनी झांसी उप्र बताए गए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter