दतिया । गोराघाट थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक तेज गति से जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में कार चालक मामूली घायल हो गया। हादसा हाइवे पर गाय को बचाने के चक्कर में घटित हुआ। पहले भी हाइवे पर आवारा जानवरों के बैठे रहने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। हादसे में घायल कार चालक ने किसी तरह बाहर निकालकर 108 को घटना की सूचना दी। जिसने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गोराघाट थाना क्षेत्र के नजदीक सिंध नदी पुल के पास झांसी निवासी प्रतीक अग्रवाल सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे ग्वालियर से झांसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे पर गोराघाट के नजदीक अंधेरे में कार के सामने अचानक गाय आ जाने से चालक ने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और तेज गति में दौड़ रही कार एकदम हवा में उछलकर सीधे सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक को मामूली चोट आई। घायल कार चालक ने किसी तहर औंधी पड़ी कार से खुद को निकाला और 108 को फोन किया। 108 ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रतीक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मंगलवार दोपहर गोराघाट पुलिस ने कार के नंबर के आधार पूरे मामले की तफ्तीश की। इसके बाद पुलिस ने घायल चालक से संपर्क भी किया। गोराघाट पुलिस ने इस संबंध में जानकारी जुटाकर पूरा मामला जांच में ले लिया है। हाइवे पर इस तरह की घटनाएं रात के अंधेरे मंे वहां बैठे रहने वाले आवारा जानवरों के कारण घटित हो रही है। इस दिशा में संबंधितों का ध्यान न हाेने से कभी कोई बड़ा हादसा घटित होने का अंदेशा बना रहता है।