Datia News : दतिया । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र से एक युवती के घर से लापता हो जाने का मामला बुधवार को तूल पकड़ गया। लापता युवती के स्वजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को मुस्लिम युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद इस मामले को लव जिहाद का रंग दिया जाने लगा।
हिंदू युवा वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता इस मामले में थाने पर धरना देने पहुंच गए। आरोपित युवक के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहाकि अगर पुलिस ने मामले में ढिलाई बरती तो वह चक्काजाम करेंगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने शाम को लापता युवती के स्वजन के कथन के आधार पर आरोपित युवक के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।
बताया जाता है कि कस्बा इंदरगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 से 19 वर्षीय युवती चार दिन पहले अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। जिसको लेकर युवती के पिता ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज़ किया था। हिंदू जागरण मंच की संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इंदरगढ़ थाना जाकर 3 बजे से 6 बजे तक धरना दिया। वह मामले में अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
वहीं लापता लड़की की मां का आरोप था कि उनके पड़ौस का एक मुस्लिम युवक रहीम खान उर्फ परुआ उसे बहला फुसलाकर ले गया है। स्वजन का आरोप था कि बार-बार कहने पर भी पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को टाल रही है।
इसी बीच मामले की भनक हिंदू युवा वाहिनी के लोगों को लगी तो वो लापता युवती के घर पहुंच गए। इसके बाद मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की को भगाने का यह मामला गंभीर हो गया।
इस मामले में थाना प्रभारी परमानंद शर्मा का कहना था कि नगर के वार्ड क्रमांक 9 से 19 वर्षीय लड़की के लापता होने पर पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया था।
पिता का कहना है पड़ोस के ही रहने वाले रहीम खान उर्फ परुआ उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने धारा 366, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी।