Datia News : दतिया। पति-पत्नि एक गाड़ी के दो पहिए के सामन होते हैं। अपने वैवाहिक जीवन में अपनी जबावदारियों को समझते हुए बच्चों का भविष्य देखें। बच्चों के भविष्य की खातिर पुरानी कही-सुनीं बातों को भूलकर फिर से नया जीवन शुरू करें। कलेक्टर संजय कुमार की इस समझाइश के बाद एक बिखरा परिवार फिर से एक हो गया। जिसके बाद पति-पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर मिठाई खिली। दोनों पति पत्नी ने कलेक्टर के सामने ही फिर शिकायत का मौका न देने की बात भी कही।
दरअसल हाल ही में इंदरगढ़ तहसील के सिलौरी ग्राम निवासी ललित रावत एवं उनकी पत्नि भांसड़ा निवासी लाली रावत के बीच एक वर्ष पूर्व अापसी मन मुटाव हो जाने के कारण, लाली रावत अपने मायके रहने लगी।
लाली रावत चाहती थी की उसके दो बच्चे पति के साथ ही रहे। इसके लिए उसने कलेक्टर संजय कुमार को आवेदन दिया। कलेक्टर ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए गुरुवार को दोनों पति पत्नी को उनके स्वजन के साथ दतिया बुलाया। कलेक्टर ने पति-पत्नि के पक्षों को सुनने के बाद दोनों को समझाईश दी।
कलेक्टर ने कहाकि अपनी-अपनी जबावदारियों को समझते हुए अपने बच्चों के भविष्य को देखें। दोनों बच्चों के खातिर मनमुटाव भुलाकर नया जीवन शुरू करें। रावत दंपति को कलेक्टर की बात समझते देर नहीं लगी और दोनों खुशी-खुशी साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
इस दौरान कलेक्टर के सामने पति-पत्नि ने एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाई और खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हुए। कलेक्टर संजय कुमार ने उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।