Datia News : दतिया । जिला चिकित्सालय दतिया में भर्ती मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु होने पर शासकीय शव वाहिका से मृतक के शरीर को उसके निवास तक पहंुचाने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क की जाएगी। इसके लिए मृतक के परिजनों से किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी। राशि लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश कलेक्टर संजय कुमार ने न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला चिकित्सालय दतिया की रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया। इसके साथ ही अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक के परिजनों को बैठने के लिए टीन शेड निर्माण, जिला चिकित्सालय कैम्पस में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी, वार्डो में बेडसीट एवं कंबल रखे जाने के लिए
बॉक्सों की व्यवस्था, कोरीडोर में मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था, वाटर कूलर, शिशु एवं आईसीयू वार्डो में गर्म पानी के लिए गीजर की व्यवस्था, एनआरसी में बच्चों के लिए खिलौने, एनआरसी में ऑयल वॉल पेंट कराने के साथ आकर्षक एवं मनोरंजन से भरपूर चित्रकारी कराने, मेटरनिटी वार्ड में उपयोग में होने वाले उपकरण आदि क्रय करने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक मंे जिला चिकित्सालय दतिया के सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. केसी राठौर, अशासकीय सदस्य के रूप में बलदेव राज बल्लू, अजय जैन, भगवानदास साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के बाद जब कलेक्टर संजय कुमार निरीक्षण करने पहुंचे। जिला अस्पताल में वाहन पार्किंग की जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ था, जबकि इसका का आदेश पांच माह पूर्व दिया गया था।
इसे लेकर कलेक्टर एकदम भड़क गए और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जोगिंदर सिंह यादव से कहाकि 5 माह पूर्व इस काम के लिए कहा गया था तो फिर काम क्यों पूरा नहीं हुआ।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि तार फेसिंग, वाहन पार्किंग, हाईट गेट का निर्माण जिला चिकित्सालय की इंजीनियरिंग शाखा से कराया जाए। उन्होंने कहाकि वेरीकेटिंग इस प्रकार से की जाएं कि गंभीर मरीज का वाहन ही अंदर प्रवेश कर सके। शेष वाहन पार्किंग में लगाए जाएं।
इससे पूर्व कलेक्टर ने बैठक के शुरू में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती गंभीर मरीजों को जयारोग ग्वालियर में रैफर करने की व्यवस्था जिला चिक्त्सिालय की एम्बुेंलस में किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में होने वाला डीजल रोगी कल्याण समिति से उपलब्ध कराई जाएगी।
निजी एम्बुलेंस से चिकित्सालय से मरीजों को रैफर नहीं किया जाएगा। बैठक में 108 एम्बुलेंस का सही उपयोग करने और इनका आकमिस्क निरीक्षण पर भी चर्चा की।
कलेक्टर सहित समिति के सदस्यों ने कहाकि चिकित्सालय परिसर में अनाधिकृत वाहन एवं निजी एम्बुलेंस खड़ी न हो। बैठक में पुराना जनाना चिकित्सालय परिसर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं दुकानों का किराया न देने पर खाली कराने का नोटिस देने पर चर्चा हुई।