आवेदकों को कुर्सी पर अपने पास कलेक्टर ने बैठाकर सुनीं समस्याएं, कैंटीन में कराया गया भोजन

दतिया। इस बार जनसुनवाई में आवेदकों के लिए बैठने की व्यवस्था रखी गई। ताकि अपनी समस्या को लेकर आने वाले आमजन को ज्यादा देर तक खड़े न रहना पड़े। कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के निदान केन्द्र में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्याएं लेकर आए पहुंचे हर आवेदक को अपने पास कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता एवं धैर्य के साथ सुना और निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने जन सुनवाई कार्यक्रम में आए 134 आवेदकों की समस्याआंे को सुनते हुए कहाकि अपनी समस्याओं को लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों से आए है, जिनका निराकरण किया जाएगा। साथ ही आप लोग कैंटीन में भोजन करके ही अपने घर वापस जाएं। इसके लिए आवेदकों को कलेक्ट्रेट की कैंटीन के निःशुल्क भोजन के कूपन भी प्रदाए किए।

जन सुनवाई में सेवढ़ा जनपद से आए कई ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि सरपंचों एवं सचिवों ने निर्माण एवं विकास कार्यो के नाम पर बढ़ी संख्या में अग्रिम राशि का आहरण कर कार्य पूर्ण नहीं किए गए है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सेवढ़ा को निर्देश दिए कि ऐसे सरपंच एवं पंचायत सचिव जिनके द्वारा निर्माण एवं विकास कार्यो के नाम पर बड़ी संख्या में अग्रिम राशि का आहरण कर दुरुपयोग किया गया है। उनको सूचीबद्ध कर पुलिस में एफआईआर कराई जाए।

उन्होंने इस दौरान जिले की सभी जनपद पंचाायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पंचायतों द्वारा किए जा रहे कार्यो पर भी निगरानी रखें। जन सुनवाई के दौरान भूमि पर अवैध कब्जा, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न न मिलने, बीपीएल कार्ड बनवाने, राजस्व अभिलेख इन्द्राज न होने, सर्पदंश एवं तालाब में डूब जाने से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter