पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन की तैयारियां देखने स्टेडियम पहुंचे कलेक्टर, ग्राउंड प्रभारी डा.त्यागी ने दिखाई व्यवस्थाएं

Datia News : दतिया। 3 अगस्त से 8 अगस्त तक दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने सोमवार को कलेक्टर संजय कुमार स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों एवं आयोजन समितियों के पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में ग्राउंड एवं बैठक व्यवस्था प्रभारी डा.राजू त्यागी से जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा, कंट्रोल रूम गठित करने, पहुंच मार्ग आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस दौरान ग्राउंड प्रभारी डा.राजू त्यागी ने कलेक्टर को बताया कि स्टेडियम में बैठक व्यवस्था के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। ताकि सभी श्रद्धालुओं को शिवलिंग निर्माण सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बरसात को देखते हुए करीब स्टेडियम का अधिकांश हिस्सा वाटर प्रूफ टेंट से कवर रहेगा।

डा.त्यागी ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन को लेकर 3 अगस्त को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए 31 जुलाई को शहर के सभी वार्डों में घर घर महिलाओं को पीली साड़ी वितरित की जाएगी। कलश यात्रा के दिन महिलाओं के लिए प्रवेश व्यवस्था मुख्य द्वार से रहेगी। जबकि कलश यात्रा स्टेडियम के उनाव रोड वाले गेट से आरंभ होगी। कलश यात्रा बम बम महादेव, राजगढ़ चौराहा, कुंजनपुरा, टाउनहाल, तिगैलिया आदि मार्गाें से होते हुए वापिस स्टेडियम पहुंचेगी।

Banner Ad

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे, डीएसबी प्रभारी रसीद खान सहित आयोजन समिति संयोजक आरबी श्रीवास्तव, समिति अध्यक्ष आरपी नीखरा, कार्यालय प्रभारी हरिओम यादव, प्रभूदयाल अहिरवार सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन इस बार बागेश्वरधाम महाराज पं.धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के सानिध्य में होगा। इस दौरान 4 अगस्त से 8 अगस्त तक बागेश्वरधाम महाराज पं.धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगी। 5 और 6 अगस्त को बागेश्वरधाम के दिव्य दरबार का आयोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। धार्मिक आयोजन के दौरान हर रोज शाम 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस आयोजन की व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा लगातार बैठकें कर चुके हैं। जिनमें उन्होंने कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा तय कर समितियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter