पीतांबरा पीठ के आसपास जल्दी ही बदलेगी रंगत : 25 करोड़ से अधिक के होंगे कार्य, श्रद्धालु पर्यटकों के लिए बढेंगी सुविधाएं

Datia news : दतिया। प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ के आसपास श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का जल्दी ही विस्तार होगा। इसके लिए बड़ी राशि खर्च किए जाने की तैयारी है। इसे लेकर डीपीआर भी तैयार हो गया। जल्दी ही इस दिशा में काम शुरू होगा।

प्रसाद योजनांतर्गत पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा 25 करोड़ 28 लाख की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसका वर्चुअली शुभारंभ आगामी सात मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार पर्यटन विभाग के पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद दतिया के सहयोग किया जाएगा।

Banner Ad

इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएम एवं नोडल अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि प्रसाद योजनांतर्गत यह स्वीकृति दी गई है। इसके तहत पीतांबरा पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को देखते हुई कई सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कार्य किए जाएंगे।

जिसमें सिविल लाइन से लेकर बम बम महादेव तक कई निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। जिनमें श्रद्धालु व पर्यटकों के लिए ठहरने की व्यवस्था, पार्किंग, सार्वजनिक टायलेट, बुंदेली रसोई सहित अन्य कई आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य होंगे। इसके साथ ही इस पूरे क्षेत्र को धार्मिक नगरी का स्वरूप भी दिया जाना है।

बता दें कि इस कार्य के लिए तत्कालीन गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने भी मां पीताम्बरा पीठ मंदिर के आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए गए थे। जिसके फलस्वरूप भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजनांतर्गत यह योजना स्वीकृत हुई है। इस योजना का वर्चुवली शुभारंभ सात मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा ग्वालियर, चित्रकूट, अमरकंटक की योजनाओं के साथ किया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter