शराब के नशे में खाकी को दागदार करने वाला आरक्षक सस्पेंड, ड्यूटी के दौरान मयकशी करते वीडियो हुआ वायरल

Datia News : दतिया । झांसी चुंगी नाके पर आरक्षक महेश कुमार कंधे पर राइफल टांग कर ड्यूटी पर ही एक ठेले पर खड़े होकर अपने अन्य साथी के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद ही पुलिस अधीक्षक ने उस आरक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उसे लाइन हाजिर रहने के निर्देश दिए गए है।

ड्यूटी पर तैनात आरक्षक 686 महेश कुमार झांसी चुंगी नाके पर एक अन्य साथी के साथ शराब पी रहा था। हालांकि उसे शराब पीते हुए अन्य कई लोगों ने भी देखा, किंतु वर्दी के खौफ के कारण कोई कुछ नहीं बोल पाया। तभी एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान आरक्षक महेश ने उससे मोबाइल बंद करवाने का प्रयास भी किया, किंतु वह नहीं माना और सवाल करते हुए शराब पी रहे आरक्षक की तस्वीर लेता रहा।

वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही के कंधे पर राइफल टंगी है और झांसी चुंगी नाके पर एक ठेले में शराब व कुछ खाद्य सामग्री रखी हुई है। जिसे वह एक साथी के साथ खा पी रहा है। वीडियो में यह सिपाही अपनी गलती भी मान रहा है और उसके लिए माफी भी मांग रहा है।

Banner Ad

सबसे खास बात तो यह है कि आरक्षक महेश कुमार खुद वीडियो में स्वीकार कर रहा है कि ड्यूटी के दौरान शराब पीना गलत है। इसके बावजूद भी वह शराब पी रहा था। जब यह वीडियो बनाया जा रहा था तो उस वक्त वहां काफी भीड़ भी जमा हो गई। इस वीडियो के वायरल होने के कुछ देर बाद ही जैसे ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड को इसकी सूचना लगी, उन्होंने तुरंत ही उस सिपाही के निलंबन के आदेश जारी कर दिए।

दतिया शहर सहित अन्य जगह तेजी से वायरल हुए इस वीडियो के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी ने निर्देशित किया है कि ड्यूटी के दौरान या बाद में कोई भी पुलिसकर्मी इस प्रकार की कोई भी हरकत करता पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और और उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter