Datia news : दतिया। शनिवार को दतिया आए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बड़े हुजूम को संबोधित किया। डा.मिश्रा ने अपने संबोधन से एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उनके कहे एक-एक शब्द को वहां मौजूद लोगों ने पूरी तन्मयता से सुना। डा.मिश्रा ने भी अपने संबोधन की शुरुआत कविताओं की पंक्तियाें से की। उन्होंने कहाकि यह क्रम है संसार का….कर्मवीर को फर्क नहीं पड़ता किसी जीत या हार का। ‘रचता वही विधाता है, आज लगे जो दंड, कल वही पुरुस्कार बन जाता है। इन पंक्तियों काे सुनकर पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।
गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया की जनता के प्रति सम्मान का भाव का रखते हुए समर्पण के साथ सेवा करें। सभी कार्यकर्ता माई पर पूरा भरोसा रखो। इतनी बड़ी संख्या में आपका आना और उत्साह, प्रेम और आत्मीयता का, जब सामने वाले को पता चलेगा, वो वैसे ही जीते हुए हार जाएंगे। कहीं आपकी हंसी उनकी उदासी का कारण न बन जाएं।
विरोधियों को भी दिए संकेत : इस मौके पर अपने विरोधियों को इशारों में संकेत देते हुए डा.मिश्रा ने कहाकि आप लोग बार-बार कहते हैं कि छोड़ना नहीं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। यह बातें सामूहिक नहीं कही जाती। यह सब कान में कहना चाहिए। वैसे भी इसे कहकर आप लोग क्यों बुराई लेते हों।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि जैसा कार्यकर्ता कहेंगे वैसा ही होगा। उन्होंने कहाकि अभी देखने में आ रहा है कि कुछ कार्यकर्ता राजनीतिक संभावनाओं को लेकर व्हाटसएप, इंस्टा और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसा अभी न करें। नए साल में जल्दी ही स्टार्टअप लेंगे।
जनता के सम्मान न रखें कमी : डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया ने तीन चुनाव जिताएं हैं। अभी भी 81 हजार से ज्यादा वोट दिए हैं। ये कम वोट नहीं हैं। अभी भी पूरा आशीर्वाद दिया है।
मन में भारी आकांक्षा थी इस बार, जो अपने घोषणा में भी कहा था कि दतिया को औद्योगिक क्षेत्र बनाकर नौजवानों को रोजगार दूं। लेकिन माई फिर से रास्ता खोलेंगी।
दतिया की जनता के लिए, उनके सम्मान के लिए अपने मन में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। जो माई के प्रति सम्मान है, वही दतिया के प्रति सभी के मन में होना चाहिए।