Datia news : दतिया। सोनागिर मंदिर में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने घटना के दो वर्ष बाद हथियार सहित गिरफ्तार किया है। वहीं पीएनबी के कियोस्क पर लूट करने वाला आरोपित भी पुलिस ने पकड़ा है। इन लुटेरों के ऊपर सोनागिर और कोतवाली में मामले दर्ज हैं।
सोनागिर डकैती कांड में फरार 30 हजार के इनामी फरार बदमाश को सोनागिर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने फरारी इनामी बदमाश सुनील पुत्र सूरज कुशवाहा निवासी खिरिया थाना बडौनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जब्त किया।
इस मामले में सोनागिर थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि गत नौ व दस सितंबर 2022 को सोनागिर के चंद्रप्रभु मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड फरियादी हरिमोहन यादव निवासी महेबा के साथ मारपीट कर मंदिर की दान पेटियों से आठ हथियार बंद बदमाश करीबन डेढ़ लाख रुपये लूटकर ले गए थे।
इस घटना के पूर्व में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायालय में पेश कर चुकी है। लूटपाट का शेष आठवां आरोपित सुनील कुशवाहा घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर डीआईजी द्वारा 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसे बुधवार को सोनागिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त लुटेरे को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
कियोस्क पर लूट करने वाला भी चढ़ा हत्थे : पीएनबी के कियोस्क पर गत 24 जनवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने वाले दस हजार के फरारी इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरारी इनामी बदमाश रवि पुत्र हाकिम सिंह कुशवाहा निवासी पोरसा हाल राठौर वाली गली नंबर एक मुरैना को दतिया छल्लापुरा स्थित बलवीर कुशवाहा के घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से वक्त घटना के समय लूटे गए दस्तावेज जब्त किए गए।
जानकारी के अनुसार गत 24 जनवरी को फरियादी अभिषेक शर्मा के कुंजनपुरा स्थित पीएनबी कियोस्क में पांच हथियारबंद बदमाशों ने कट्टा अडाकर लैपटाप एवं नगदी लूट ली थी।
इस घटना के चार आरोपितों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। जबकि पांचवा आरोपित रवि कुशवाहा घटना दिनांक से फरार चल रहा था।