चाेरी करने ई-रिक्शा लेकर पहुंचे बदमाश : बिजली दुकान से समेटा हजारों का माल, कैमरे कैद हुई घटना

Datia news : दतिया। चोर भी अब माल समेटने के लिए ई-रिक्शा का उपयोग करने लगे हैं। ताकि इसकी कहीं आवाज न सुनाई दे। ऐसा ही मामला भांडेर में सामने आया। जहां अज्ञात चार चोर एक बिजली दुकान से सामान चोरी कर ले गए।

मजेदार बात यह रही कि चोरों ने यह सारा सामान अपने साथ लाए ई-रिक्शा में लादा और चलते बने। सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो माल गायब मिला। वहीं सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नौ-दस अक्टूबर की रात बजरिया मोहल्ला मार्ग पर एक दिव्यांग आत्माराम रायकवार निवासी ठकुरास मोहल्ला वार्ड 15 की मोटर बाइंडिंग की दुकान से चोरी हो गई।

नजदीक के एक मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रात एक बजे से पौने दो बजे के बीच इस चोरी में कुल चार लोग नजर आए हैं।

जो अपने साथ लाई टमटम की मदद से इस दुकान से दो समरसिबल, 35 किलो कोपर का तार, 40 किलो एल्युमिनियम का तार, 12 कूलर मोटर, सात पानी के टिल्लू, चार टेबिल फैन, चार फर्राटा, 18 किट छोटी वाली कुल 25 से 30 हजार का सामान चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में इस टमटम में एक बाइक रखी भी देखी गई।

इससे पहले हुई चोरियां का अब तक नहीं हुआ खुलासा : 25 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच दो चोरी की वारदाताें से लोग दहशत में हैं। इसके अलावा चुनरी यात्रा के दौरान महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और बीजासेन चोरी करने वालों को अब तक पुलिस नहीं खोज सकी है।

इन चारों ही मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। कुछ दिन पहले भैरव जी मंदिर के पास दरवाजे वाली मस्जिद से लगकर इस्त्री की दुकान चलाने वाले मुन्ना रजक निवासी माली की माता काजीपाठा की दुकान से अज्ञात चोर गैस सिलेंडर, गैस से चलने वाली इस्त्री (प्रेस) और करीब 20 जोड़ी कपड़े चोरी कर ले गए। पीड़ित मुन्ना ने पुलिस को चोरी की वारदात की लिखित सूचना भी दे दी है।

दूसरी घटना 27 सितंबर की है। इस दिन चुनरी यात्रा में चुनरी पकड़कर चल रहीं सफाई दरोगा की मां के गले से सोने का बीजासेन तथा रिटायर्ड नपा कर्मचारी कोमल प्रजापति की पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरों ने पार कर दिया। दोनों मामलों में पीड़ित पक्षों द्वारा पुलिस को शिकायती आवेदन भी दिए गए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter