Datia News : दतिया । होमगार्ड कॉलौनी में करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात बारिश के दौरान लोहे के पिलर में करंट दौड़ जाने के कारण घटित हुआ। काॅलौनी में निर्माणाधीन मकान के पास से निकले बिजली के तारों का संपर्क लोहे के पिलर से हो जाने के कारण उसमें करंट दौड़ रहा था। इसी दौरान महिला पिलर की चपेट में आकर करंट का शिकार बन गई।
मां को करंट लगता देख उसे बचाने के लिए दौड़ा बेटा भी चिपक कर रह गया और देखते ही देखते दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद कॉलौनी में मातम छा गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाए।

जानकारी के अनुसार होमगार्ड कॉलौनी के निर्माणाधीन मकान के लोहे के पिलर में अचानक करंट आ जाने से वहां खड़ी 35 वर्षीय महिला सीमा पत्नी वीरेंद्र वंशकार उसकी चपेट में अा गई। मां को करंट लगता देख उसका बेटा राजा पुत्र वीरेंद्र वंशकार बचाने के लिए दौड़ा और वह भी करंट की गिरफ्त में आ गया।

बारिश के दौरान पिलर में आ रहे तेज करंट से दोनों मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। स्वजनों ने पिलर से चिपके मां-बेटे को छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसा मंगलवार रात 9 बजे करीब का बताया जाता है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
कॉलाैनी में कई जगह नीचे लटक रहे तार
होमगार्ड कॉलौनी निवासियों ने बताया कि उस क्षेत्र में कई खंबों पर बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए हैं। तारों के नीचे झूलते रहने के कारण हादसे का डर रहता है। इसे लेकर बिजली कंपनी में शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।