Datia news : दतिया। विवाह वाटिका में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग होने की खबर पर खाद्य विभाग की टीम छापामारी करने पहुंची थी। इस दौरान 29 सिलेंडर जब्त भी कर लिए गए। विवाह आयोजन में बाधा न आए इसलिए टीम ने संबंधितों से कमर्शियल सिलेंडर मंगाकर विवाह के लिए खाना तैयार कराने की समझाइश दी। जिस पर आयोजक ने गैस एजेंसी से दो कमर्शियल सिलेंडर मंगवाए।
लेकिन मामला तब उल्टा पड़ गया जब टीम के सामने ही उन कमर्शियल सिलेंडरों का वजन तौला गया। इस दौरान दोनों सिलेंडरों से करीब नौ किलोग्राम गैस कम निकली।
जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। उन सबका कहना था कि जब घरेलू सिलेंडर का उपयोग गलत है तो उस एजेंसी पर भी कार्रवाई होना चाहिए जो कम वजन के कमर्शियल सिलेंडर सप्लाई कर रही है।
इसके बाद टीम के सामने संकट खड़ा हो गया। मामला गरमाता देख उन दोनों सिलेंडरों को भी जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद संबंधित एजेंसी पर अब कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी गई है।
भांडेर नगर में स्थित मंगलवाटिका में एक वैवाहिक आयोजन अंतर्गत शनिवार को खाद्य सामग्री तैयार करने के दौरान सूचना मिलने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भांडेर पंकज करोरिया द्वारा दोपहर में की गई छापामार कार्रवाई के दौरान 29 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए थे।
चूंकि विवाह आयोजन के लिए तैयार हो रही खाद्य सामग्री में व्यवधान न हो, इसके लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की सहमति और मौजूदगी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र बुहारा की मां पीतांबरा गैस एजेंसी से चार और भांडेर स्थित नमन गैस एजेंसी से छह कमर्शियल गैस सिलेंडर मंगवाए गए।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की ही मौजूदगी में जब इन सभी सिलेंडरों की मौके पर तौल की गई तो दो सिलेंडर सीरियल क्रमांक 071848 में 6.31 किग्रा तथा सीरियल क्रमांक 44544 में 3.09 किग्रा गैस कम पाई गई। इस मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने कम गैस वाले दोनों कमर्शियल गैस सिलेंडर भी जब्त कर लिए।
इस मामले में जहां घरेलू गैस सिलेंडरों के विवाह वाटिका में उपयोग पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विवाह कार्यक्रम आयोजक अब्दुल कादिर, हलवाई सुरेश कुशवाहा तथा विवाह वाटिका संचालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
वहीं अब कमर्शियल गैस के दो सिलेंडरों में गैस कम पाई जाने पर अब्दुल कादिर ने संबंधित गैस एजेंसी भांडेर पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


