कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा? अफ्रीका से सेवढ़ा आई संक्रमित महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया दिल्ली, 16 लोगों के भी हुए टेस्ट

Datia News : दतिया। शनिवार को सेवढ़ा में निकली कोरोना पाजिटिव महिला के सैंपल को जांच के लिए दिल्ली लैब भेजा गया है। ताकि कोरोना के वेरिएंट के बारे में पता चल सके। महिला शिप्रा अग्रवाल पत्नी महेंद्र अग्रवाल गत 22 दिसंबर को अफ्रीका के घाना शहर से दिल्ली, ग्वालियर होते हुए अपने मायके शंकर कालौनी सेवढ़ा आई थी।

जहां उसकी आरटीपीसीआर जांच में महिला कोरोना पाजिटिव निकली। जबकि उसकी साथ आई 3 वर्षीय बेटी बनिशा की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। महिला के कोराना संक्रमित निकलने के बाद उसके स्वजनों के भी रविवार को स्वास्थ्य टीम ने सैंपल लिए।

संक्रमित महिला के स्वजनों की जांच के लिए रविवार सुबह स्वास्थ्य टीम सैंपल लेने सेवढ़ा िस्थत शंकर कालौनी पहुंची। जहां एमएमयू टीम प्रभारी डा.विपिन शर्मा के साथ जांच टीम ने संक्रमित महिला के परिवार के 11 सदस्यों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लिए गए।

Banner Ad

वहीं कांटेक्ट हिस्ट्री में शामिल 5 लोगों के भी सैंपल टीम ने लिए। यह लोग इस परिवार के संपर्क में आए थे। इनमें दो पड़ौसी भी शामिल हैं।

सीएमएचओ कुरेले ने जानकारी में बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने उक्त महिला के सैंपल में कोरोना वेरिएंट संबंधी जांच के लिए दिल्ली भेजा दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही िस्थति स्पष्ट हो सकेगी।

वहीं पीड़ित महिला के स्वजनों व उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची नगर परिषद व राजस्व विभाग द्वारा तैयार की गई। जिसके आधार पर रविवार को 16 लोगों की जांच के लिए सैंपलिंग हुई।

वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर की दस्तक को लेकर वार्ड 7 शंकर कालोनी निवासियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter