नहर में बहे युवक का शव मिला : साले को बचाने के दौरान हुआ था हादसा, शादी समारोह में शामिल होने आया था युवक

Datia News : दतिया । अपने 12 वर्षीय साले को बचाने नहर में कूदे जीजा का शव घटना के कई घंटे बाद बरामद कर लिया गया। इस हादसे के बाद नहर का पानी रोक दिया गया था। जिससे नहर का जलस्तर कम होते ही कुछ दूरी पर शव झाड़ियों में फंसा नजर आने लगा। जिसे पुलिस ने बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा।

रेंडा के पास नहर में तेज बहाव में बह गए युवक का करीब 19 घंटे बाद शव बुधवार सुबह घटनास्थल से महज आधा किमी की दूरी पर मिल गया। सुबह के समय नहर में युवक का शव दिखने के बाद स्वजन और कंजर डेरा के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव नहर से निकलवाया और पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

गत सोमवार को शिवपुरी जिले के मायापुर निवासी अरुण पुत्र रामजी कंजर अपनी ससुराल झड़िया कंजर डेरा पर शादी समारोह में शामिल होने आया था। अगले दिन मंगलवार सुबह अरुण अपनी पत्नी, 12 वर्षीय साले सत्येंद्र एवं सास रूपा कंजर सहित अन्य लोगों के साथ रेड़ा के पास स्थित भूटान बैराज पर नहाने गया था। नहर पर पत्नी और सास जब कपड़े धोने में लगी थी तभी साला सतेंद्र नहाने के दौरान नहर में फिसलकर गिर पड़ा।

उसे डूबता देख जीजा अरुण ने भी चलती नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद अरुण अपने साले सत्येंद्र को तो नहर किनारे ले आया लेकिन खुद पानी के तेज बहाव में नहीं संभल सका और बह गया। इस घटना के बाद मौके पर कंजर डेरे के लोग जमा हो गए और नहर का पानी जल्दी बंद करने की मांग करने लगे। जब इस काम में देरी हुई तो नाराज लोगों से सेवढ़ा स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझाइश दी और जाम खुलवाया। अधिकारियों ने संबंधितों से बात कर नहर का पानी डायवर्ट कराया। मंगलवार देर शाम तक रेस्क्यू चला लेकिन पानी की अधिकता के कारण युवक का पता नहीं चल सका।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter