बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने निकाला नया तरीका : बकायादारों के रद्द होंगे शस्त्र लाइसेंस, चोरी पकड़े जाने पर होगी एफआईआर

Datia news : दतिया। बिजली का बिल न चुकाने वालों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। इसके लिए बिजली कंपनी ऐसे लोगों की सूची तैयार करेगी, जिनके नाम पर हथियारों के लाइसेंस हैं और उन पर बिल राशि भी बकाया है। इन बकायादारों से वसूली के लिए यह तरीका निकाला गया है। इस संबंध में कलेक्टर संदीप माकिन ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस मामले में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर विनोद भार्गव को निर्देशित किया कि वह जिले के ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं, जिनके घरों के बिजली के बिल बकाया है और उनके पास शस्त्र लायसेंस मौजूद है।

कलेक्टर माकिन ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी बिजली बिल राशि के बकायादारों की सूची तैयार कर अपर कलेक्टर दतिया को शीघ्र भेजने को कहा। जिससे आगामी कार्रवाही की जा सके।

दतिया जिले में लगभग 9700 आर्म्स लायसेंस पंजीकृत है। यदि उनके विद्युत बिल बकाया है तो उन्हें शस्त्र लायसेंस रद्द करने का नोटिस जारी किया जाएगा।

यदि फिर भी राशि जमा नहीं की जाती है तो लायसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। कलेक्टर ने कहाकि जिन लोगों के परिसर में विद्युत चोरी निरीक्षण के समय पाई जाती है तो उनके भी शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जाएं।

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकाया राशि होने पर प्रभावी कार्रवाई जिले में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशों में यह भी कहा कि यदि कोई अप्रिय स्थिति बनती है तो संबंधित थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई जाए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter