Datia News : दतिया। चालक को नींद का झोंक आ जाने से अनियंत्रित होकर एक बस शुक्रवार को खंती में जा घुसी। घटना नवीन कलेक्ट्रेट पावर हाउस के पास घटित हुई। जानकारी के मुताबिक बस बांदा से यात्रियों को छोड़कर वापस मुरैना जा रही थी। तभी अचानक सुबह 4 बजे लगभग दतिया नवीन कलेक्ट्रेट के पास अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरी।
इस घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने बस में सवार ड्राइवर क्लीनर को किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे में क्लीनर को हाथों में चोटें आई हैं।
रेत भरकर ले जा रहा ट्रैक्टर नायब तहसीलदार ने पकड़ा : उनाव के नायब तहसीलदार अजय परसेडिया ने हायर सेकंडरी स्कूल के सामने अवैध रूप से रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली को रोककर चालक से पूछतांछ की। तहसीलदार ने जब चालक से ट्रैक्टर के कागजात मांगे तो चालक नहीं दिखा सका।
इसके साथ ही रायल्टी संबंधी जानकारी भी नहीं दे पाया। कार्रवाई के दौरान ही मौका पाकर ट्रैक्टर चालक अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकला। नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर सूचना उनाव थाना प्रभारी को दी। ट्रैक्टर ट्राली को उनाव थाने में जप्त कर रखवा दिया गया है।
नाबालिग के साथ दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बहला-फुसलाकर एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उनाव निवासी 16 वर्षीय किशोरी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने ताऊ के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। इसी दौरान गांव के ही निवासी आरोपित शिवम परिहार ने अपने साथी हेमंत पटवा किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और एक खाली मकान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपित युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।