मुंबई : स्टार प्लस का सुपरहिट शो “यह है चाहतें” में अब फिरसे एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है , जहा कहानी में एक बड़ा टर्न आगया है जिसके बाद दर्शको को सीरियल और भी ज्यादा पसंद आने लगा है हालांकि अपने देखा की राधव की हर चाल बेकार होने वाली है क्योकि मोहित को इशानी पर भगवन से भी ज्यादा भरोसा है।
लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत नयनतारा द्वारा मानसी को संदिग्ध रूप से घूरने से होती है क्योंकि गुस्से में सम्राट महिला को मानसी को वहीं ले जाने के लिए कहता है जहां से उसने उसे उठाया था। मानसी ने सम्राट से माफ़ी माँगते हुए कहा कि राघव ने उसके साथ गलत किया है, मानसी सम्राट के सामने एक इमोशनल ड्रामा करती है
मानसी ने किया इमोशनल ड्रामा
मानसी की ऐसी हालत को देख सम्राट भावुक हो जाता है क्योंकि वह उससे कहती है कि वह हमेशा के लिए अपना जीवन छोड़ देगी क्योंकि वह अब समझती है कि कर्म क्या है क्योंकि आखिरकार उसे उसका फल मिल गया जो उसने सम्राट को खोने के बाद अहसास हुआ।
सम्राट ने मानसी को रुकने की दी इजाजत
मानसी के विश्वासघात का दर्दनाक फ्लैशबैक सम्राट की आंखों के सामने आजाता है और वह बड़बड़ाता है, मानसी को बताता है कि वह उसके जैसा नहीं है, लेकिन वह केवल तब तक रह सकती है जब तक वह ठीक नहीं हो जाती , नयनतारा कुछ भी नहीं बोलती है जबकि आलिया मानसी पर आंख मारती है जिसे बाद में वह उसको कमरा देखाती है
आलिया – मानसी ने बनाया ये प्लान
जब आलिया मानसी को अपने कमरे में ले जाती है, तो वह उसे उसकी एक्टिंग की तारीफ करती है ,वो कहती है कि वह एक बहुत ही असहाय महिला की तरह दिखती है, जबकि मानसी कहती है किये ड्रामा सम्राट को उसके प्रति कोमल बना देगा। इसके बाद आलिया उससे पूछती है कि नयनतारा से बदला लेने के लिए उसका क्या प्लान है।
नयनतारा का साथ देगा सम्राट : आगे कहानी में देखने को मिलेगा की मानसी सम्राट के पास आने की कोशिश करेगी लेकिन सम्राट सिर्फ नयन का ही अच्छे से ख्याल रखेगा और मानसी को उस से दूर रहने की वार्निंग देगा