वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों को मई माह में नहीं मिलेगा वेतन, टीकाकरण को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

दतिया। फ्रंट लाईन के ऐसे वर्कर जिनके द्वारा कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका अभी तक नहीं लगवाया है और ऐसे वर्कर जिनको दूसरा टीका समय सीमा में लगवाना था, लेकिन उनके द्वारा टीका नहीं लगवाया गया है, ऐसे फ्रंट लाईन वर्करों का मई माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर संजय कुमार ने उक्ताशय के निर्देश गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर ने कोरोना के बचाव के लिए जिले में किए जा रहे टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहाकि पुलिस, राजस्व स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय आदि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए फं्रट लाईन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे है। ऐसे वर्कर जिनके द्वारा कोरोना से बचाव के लिए पहला और दूसरा टीका अभी तक नहीं लगवाया है उनका मई माह के वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित फं्रट लाईन वर्कर को टीका लगाए जाने का एसएमएस एवं आहरण संवितरण अधिकारी को प्रमाण-पत्र भी देना होगा कि दोनों सत्रों के टीके लगवाए जा चुके है। इसके बाद ही वेतन आहरण की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की बात कही। पूर्व में जो कमियां रह गई थी उन कमियांे को दूर कर हमें ऐसी रणनीति बनाना है जिससे हम कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित कर सकें। इसके लिए हमें समय रहते समुचित व्यवस्थाएं करनी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बच्चों के लिए पृथक से वार्ड बनाने, कोविड केयर सेंटर बनाने, आक्सीजन वार्ड बनाने के साथ-साथ शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में बनाए जाने के लिए अभी से तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जाए।

Banner Ad

जिले में 92 हजार 500 लोगों को लगा टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.डीके सोनी ने बताया कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य के तहत 92 हजार 556 से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में हैल्थ वर्कर, 45 से 59 वर्ष के लोग एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल है। जिले में 5 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है जिसमें 3930 लोगों को टीका लग चुका है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter