एक अकेले नरोत्तम के खिलाफ पूरी कांग्रेस लगी है, लेकिन जीतेगी नहीं : दतियावासियों की ताकत और आशीर्वाद मेरे साथ है, आमसभा में बोले डा.मिश्रा

Datia news : दतिया। कांग्रेस दतिया में अजीब राजनीति कर रही है। हम विकास कि बात करते हैं तो वह गाली देने लगते है। कांग्रेस प्रत्याशी कभी नहीं बता पाते कि उन्होंने इतने साल में दतिया को क्या दिया। कमलनाथ को भी बताना चाहिए कि 15 महीनों में उन्होंने दतिया को यह सौगातें दीं। लेकिन विकास की बात कोई नहीं करता। सब भाषण देने और गाली देने के लिए खड़े हो जाते हैं। इसका भी कारण है, क्योंकि कांग्रेस ने कभी दतिया का विकास किया ही नहीं। अब वह बताएं क्या। यह बात दतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को दतिया और बड़ौनी में आयोजित विशाल आमसभा के दौरान कही।

भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया में एक अकेले नरोत्तम से पूरी कांग्रेस लड़ रही है। तभी तो दिग्विजय सिंह 10 महीने में 10 बार यहां आ चुके है। कमलनाथ ने भी पूरे संभाग की सभा दतिया में ही ली। प्रियंका भी संभाग में केवल दतिया ही आ रही हैं। यह सब बताता है कि कांग्रेस पूरी ताकत से एक आदमी के खिलाफ लगी है। लेकिन कांग्रेस जीत फिर भी नहीं पाएगी। क्योंकि आप सभी दतिया वासियों की ताकत मेरे साथ है।

भाजपा को दिया वोट देश को मजबूत करेगा : डा.मिश्रा ने कहाकि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो दतिया से लेकर देश का विकास व सुरक्षा कर सकती है। आपका एक वोट प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करता है। आपके एक वोट की ताकत है कि दतिया आज प्रदेश भर में सबसे तेजी से विकास करता जिला बना है।

Banner Ad

जिस दतिया में कभी तांगे चलते थे, आज वहां हवाई जहाज उड़ने वाले हैं। जहां पानी बिकता था, आज वहां घर घर शुद्ध जल आ रहा है। यह आपके वोट की ही ताकत है कि दतिया में चार कमरों का अस्पताल आज 400 कमरों का हो गया। दतिया में चारों ओर शांति आई है।

कांग्रेस देश का अपमान करती है :  भाजपा प्रत्याशी डा.मिश्रा ने कहाकि एक तरफ रामभक्त व राष्ट्रभक्त पार्टी भाजपा है तो दूसरी तरफ ऐसी पार्टी है जो देश का अपमान करने का कोई मौका नही छोड़ती है। यह वही पार्टी है जो जीतती तो यहां है लेकिन खुशिया पड़ोसी दुश्मन देश मे मनाई जाती है। इसलिए गलती से भी कांग्रेस को वोट नहीं देना है।

भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप सीमा पर जाकर देश कि रक्षा नही कर सकते ,कोई बात नही आतंक के खिलाफ सीधे नही लड़ सकते कोई बात नही । आप बस भाजपा का समर्थन दे, कमल का बटन दबाए। आप यहां कमल का बटन दबाएंगे उधर सीमा पर सेना मजबूत होगी, इधर आप कमल का बटन दबाएंगे, उधर आतंकियों कि कमर टूट जाएगी।

आमसभा को कांग्रेस छोड़कर आए नेता गुरुदेश शरण गुप्ता, दिनेश शर्मा, ऊषा नाहर, मुकेश दुबे आदि ने भी भाजपा की नीति को सही ठहराते हुए दतिया में शांति और विकास के लिए डा.मिश्रा के समर्थन में वोट मांगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter