लुटेरी दुल्हन का कारनामा : भाई बनता था बिचौलिया, शादी के बाद गहने-रुपये लेकर बहन हो जाती थी फरार

Punjab News : बठिंडा । लुटेरी दुल्हन शब्द सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है। बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जो शादी करवाकर लूटता था। गिरोह को भाई-बहन चला रहे थे। भाई बिचौचिया बन शादी कराता था और दुल्हन बनी बहन दो दिन बाद ही गहने और रुपये लूटकर फरार हो जाती थी।

गिरोह में शामिल बाकी आरोपित भी शादी में रिश्तेदार बनकर शामिल होते। गिरोह में पांच लोग शामिल हैं। पुलिस ने सोमवार को बठिंडा बस स्टैंड से दुल्हन के भाई गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसआइ गुरमेल सिंह ने बताया कि नन्हीं छाव चौक के समीप रहने वाला गुरप्रीत सिंह और उसकी बहन सुखबीर कौर ने लूटपाट के लिए गिरोह बना रखा था। ये लोग शहर में ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जिनके घर शादी लायक युवक हो या फिर उसकी शादी की उम्र निकल चुकी हो।

Banner Ad

गुरप्रीत खुद बिचौलिया का काम करता था और अपनी बहन सुखबीर कौर के साथ शादी करवा देता था। शादी में विभिन्न रस्में अदा कराने के लिए गिरोह में शामिल वीरपाल कौर व अमनदीप कौर निवासी भदौड़ व एक अन्य व्यक्ति रिश्तेदार की भूमिका निभाते थे।

शादी के दो दिन बाद ही सुखबीर कौर लड़के के घर से गहने व नकदी लेकर फरार हो जाती थी। इसके बाद अगर लड़के के स्वजन आवाज उठाते तो ये उन्हें दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देते थे।

कई मामलों में तो लड़के वालों को लूटने के बाद भी मामला निपटाने के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत भी नहीं करता था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter