Datia news : दतिया। बर्थडे पार्टी में जब परिवार होटल गया था तभी चोरों ने सूने घर का ताला चटका लिया। जहां से वह जेबरात नगदी सहित करीब 15 लाख का माल समेट ले गए। परिवार के लोग जब वापिस लौटे तब उन्हें घर में सामान बिखरा मिला। जिसके बाद घटना की खबर पुलिस को दी गई।
चोर छत के रास्ते घर में घुसे और गोदरेज की अलमारी तोड़कर लाखों रुपये के जेबरात और नगदी लेकर फरार हो गए। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना पंकज शुक्ला की गली की बताई जा रही है। पीड़ित जयेंद्र सिंह परमार अपने परिवार के साथ नातिन के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए झांसी रोड स्थित एक होटल गए हुए थे।
इसी दौरान चोरों ने मकान को सूना पाकर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और छत पर लगे जाल को तोड़कर भीतर प्रवेश किया।
घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने सीधे गोदरेज की अलमारी को निशाना बनाया। अलमारी को तोड़कर उसमें रखे कीमती जेबरात और नकदी समेट ली गई।
पीड़ित जयेंद्र सिंह परमार के अनुसार चोर दो सोने के हार, एक सोने की जंजीर, छह सोने की अंगूठियां, चांदी के आभूषण, कानों की तीन जोड़ी झुमकी और करीब 25 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
रात करीब 10 बजे जब परिवार कार्यक्रम से वापस लौटा तो घर के अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज की अलमारी टूटी हुई मिली। घटना के बारे में स्वजन ने कोतवाली को सूचना दी।
पुलिस ने फोरेंसिक दृष्टि से वहां साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।


