Datia News : दतिया । गोराघाट क्षेत्र में कट्टे की नोंक पर एक किसान के साथ लूटपाट की घटना हो गई। धान बेचकर घर जा रहे किसान के साथ कट्टे की नोंक पर लूट की घटना के बाद पुलिस ने आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में पीड़ित किसान का आरोप है कि गोराघाट पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करने की बजाय सिर्फ मारपीट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जबकि उसके साथ लूटपाट की गई है।
पुलिस पर इस घटना को छुपाने का आरोप है। किसान राजेंद्र कुमार दुबेके मुताबिक वह धान बेचकर अपने घर लौट रहा था तभी ग्राम उपरांय पुलिया के पास विष्णुकांत शर्मा ने उसे हथियार दिखाकर रोक लिया व रुपये छीन लिए।
जब किसान ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके हाथ में फैक्चर हो गया। इस घटना में आरोपित 65 हजार रुपये व धान की पर्ची लेकर भाग गया।
जब इसकी जानकारी गोराघाट पुलिस को दी तो थाने में उसकी एक नहीं सुनी गई। पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज के मामले को रफादफा कर दिया।
गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उपरांय के पास की घटना में घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट के मामले को छिपाने को लेकर पुलिस पर तमाम आरोप भी लग रहे हैं। फिलहाल इस बारे में िस्थति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव
वहीं बडौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव शनिवार दोपहर पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बडौनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर खंबा नंबर 1158/2426 के समीप मिला है। पुलिस को यह सूचना कालीचरण पुत्र हरदास पाल निवासी ग्राम चितवां ने दी।
मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभवतः युवक की मृत्यु ट्रेन से टकराने पर हुई है।