प्रत्याशियों के भाग्य अब स्ट्रांग रूम में कैद 10 नवम्बर को फैसला
दतिया. भांडेर विधानसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद अब ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रख सील कर दिया गया है। भाजपा कांग्रेस और बसपा सहित 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 नवंबर को होगा। इस दिन मतों की गिनती की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को संपन्न उपचुनाव के मतदान के बाद देर रात तक मतदान दलों का लौटना जारी रहा। सर्वप्रथम जो मतदान दल लौटा था वह 7.30 बजे के लगभग स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा था। सबसे अंतिम में पहुंचने वालों में पंडोखर क्षेत्र के सदका मतदान दल रात लगभग 2.30 बजे लौटा । निर्वाचन विभाग ने अन्य गांव से शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई थी, उनके लौटने की व्यवस्था भी की गई थी। व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण अधिकांश चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी अपने अपने साधनों से ही घर लौटे।

स्ट्रांग रूम की व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ सीआरपीएफ के दो कंपनियों को सौंपी गई है। इसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस का कोई भी हस्तक्षेप नहीं रहेगा। स्थानीय पॉलिटेक्नि कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सीआरपीएफ की दो कंपनियां यहां तैनात की गई हैं। पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने जानकारी में बताया कि 2 दिन पूर्व ही सीआरपीएफ की कंपनियों ने पॉलिटेक्नि कॉलेज के स्ट्रांग रूम को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पूरी तरह उन्होंने अपने ऊपर ली थी। दो कंपनियों सहित एक कमांडेंट ने इसकी सुरक्षा की बागडोर संभाल रखी है। ईवीएम स्ट्रांग रुम में लगातार विद्युत सप्लाई हो इसके लिए जहां विद्युत कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। वहीं ऑटो 350 वोल्टेज का एक जनरेटर भी आपात स्थिति के लिए लगाया गया है। इसके अलावा एक बड़ी टीवी स्क्रीन सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाई गई है। जो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी दिखाई देगी और वे लगातार इस पर निगरानी कर सकेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter