Datia news : दतिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और चर्चित उद्योगपति राज कुंद्रा जल्द ही अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘द ग्रेट पंजाब रॉबरी’ की शूटिंग के लिए दतिया पहुंचने वाले हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों में खासा उत्साह और रोमांच भर दिया है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है और इसमें राज कुंद्रा एक डाकू की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग पांच नवंबर से ऐतिहासिक दतिया किला परिसर में शुरू होगी। यहां दरबार हाल के पीछे स्थित मजार पर मेले के दृश्य और बैंक रोबरी के महत्वपूर्ण सीन फिल्माए जाएंगे।
इसके अलावा फिल्म की शूटिंग जिला अस्पताल के पास, असनई क्षेत्र और शहर की अन्य लोकेशनों पर भी की जाएगी। लगभग दस दिन तक चलने वाले इस शूटिंग शेड्यूल के दौरान दतिया का प्राचीन सौंदर्य और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर्दे पर नजर आएगी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में तकनीकी टीम, कलाकार और स्थानीय लोग शामिल होंगे, जिससे दतिया में इन दिनों फिल्मी हलचल देखने को मिलेगी। इसको लेकर किला परिसर में सेट भी तैयार किया जा रहा है।
फिल्म में राज कुंद्रा के साथ अभिनेत्री पायल राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। निर्देशक सौरभ वर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ‘अक्यूर मीडिया’ के बैनर तले तैयार हो रही है, जबकि इसकी कहानी लॉरेंस जॉन ने लिखी है।
फिल्म में गर्विता भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं। ‘द ग्रेट पंजाब रॉबरी’ को 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना प्रस्तावित है।
सत्य घटना पर बन रही फिल्म : इस फिल्म के 1 मिनट 48 सेकंड के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।
दृश्य में पुलिस एक डाकू को पकड़ने निकलती है और अनाउंसमेंट होती है कि जहां भी वह छिपा है, हथियार डालकर बाहर आ जाए, वरना परिणाम गंभीर होंगे।
पुलिस जब डाकू तक पहुंचती है, तो पता चलता है कि उसने अपने शरीर पर बम बांध रखा है, जिसके बाद टीम को पीछे हटना पड़ता है। इस टीजर ने दर्शकों को उत्सुक कर दिया है और राज कुंद्रा का फर्स्ट लुक भी काफी प्रभावी माना जा रहा है।
दतिया में पहले भी हो चुकी हैं शूटिंग : दतिया पहले भी फिल्ममेकर्स की पसंदीदा लोकेशन रहा है। इससे पहले यहां सनी देओल की ‘यतीम’, कंगना रनौत की ‘रिवॉल्वर रानी’ सहित कई वेब सीरीज की
शूटिंग दतिया किला और बड़ौनी किला परिसर में की जा चुकी है। अब एक बार फिर दतिया सिनेमा कैमरों की रोशनी में चमकने जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है।


