नरवाई की आग ने मचाया तांडव, मकान के पास बंधी भैंस जलकर मरी, दो अन्य मवेशी भी झुलसे

Datia News : दतिया। नरवाई जलाने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। जबकि प्रशासन इस संबंध में कार्रवाई की चेतावनी भी दे चुका है। लेकिन किसान फसल कटाई के बाद खेत में शेष खड़े अवशेषों को साफ करने के लिए उसे जला देते हैं। यही आग हवा का साथ पाकर नुकसान कर देती है। ऐसा ही एक मामला भांडेर के ग्राम सलेतरा में हुआ। जहां आग से जलकर एक मवेशी मरा गया वहीं दो बुरी तरह झुलस गए।

शनिवार को दिन में दो बजे के आसपास बिछौंदना चौकी क्षेत्र के ग्राम सलेतरा में खेत में सुलगी नरवाई की चपेट में आने से जहां एक भैंस की जलकर मौत हो गई वहीं, दो पड़िया झुलसकर घायल हो गईं। इसके अलावा भूसा और पाईप भी जल गए।

इस अग्नि दुर्घटना की जानकारी लोगों ने 100 नंबर पर दी। जिसके बाद भांडेर पुलिस की सूचना पर नप भांडेर की फायरब्रिगेड तथा एफआरवी मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायरब्रिगेड कर्मचारियों गोपाल मिश्रा, हरिओम साहू, माधुरी कुशवाहा तथा वीरेंद्र गौतम ने आग पर नियंत्रण पा लिया।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार इस अग्नि हादसे से पीड़ित किसान रमाशंकर पुत्र रामनारायण यादव का मकान खेत के नजदीक बना है। यहीं पशुओं का बाड़ा और गैरेज भी है। दोपहर के वक्त जब यह घटना घटी तब दिन में पड़ रही तेज गर्मी के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में थे।

इस दौरान नरवाई सुलगती हुई इनके बाड़े के नजदीक पहुंची और उसने देखते ही देखते बाड़े में रखे लगभग 40 क्वि. पिसी का भूसा, सिंचाई वाले हस्ती पाईप तथा बाड़े में बंधे पशुओं को चपेट में ले लिया।

जब तक लोग संभल पाते तब तक तो भैंस की मौत हो गई थी। लेकिन यहीं बंधी दो पड़ियों को बचा लिया गया। लेकिन वे भी झुलसने से घायल हो गई। भूसा जलकर नष्ट हो गया और पाईप भी जलकर नष्ट हो गए। इस हादसे में पीड़ित किसान को अनुमानित एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।

वहीं आग लगने की दूसरी घटना भांडेर थाना क्षेत्र दलीपुरा मार्ग पर स्थित किसान वेयर हाउस के पास घटी। जहां, सड़क किनारे खड़ी कंटीली झाड़ियों में अचानक आग सुलग उठी। भांडेर थाने से प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter