Datia news : दतिया। दोस्तों के साथ बावड़ी में नहाने युवक गया था। जहां अचानक वह डूबने लगा तो उसके साथ गए साथी मौके से खिसक लिए। इस घटना के बारे में ना तो उन्होंने स्वजन को खबर दी और ना ही पुलिस तक सूचना पहुंचाई। जब किसी तरह पुलिस को खबर मिली तो उसने मृतक के मोबाइल से उसके बड़े भाई को हादसे के बारे में बताया। जिसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन रात हो जाने के कारण शव को बावड़ी से अगले दिन सुबह निकाला जा सका।
दतिया स्थित रतनसेठ की बावड़ी में गत बुधवार शाम नहाने के दौरान एक युवक की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। रात होने के कारण युवक के शव की तलाश पुलिस ने गुरुवार सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद कराई।
करीब गोताखोरों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। जिसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक के स्वजन के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ बावड़ी पर नहाने गया था।
इस दौरान घटना के बाद उसके दोस्त वहां से भाग निकले। साथ ही उनमें से किसी ने भी हादसे को लेकर कोई खबर मृतक के स्वजन को भी नहीं दी। खोजबीन के बाद पता चला कि युवक बावड़ी की ओर गया था। मृतक विवाहित था और उसके एक डेढ़ साल का बेटा भी है।
जानकारी के अनुसार आइटीआइ कालेज बक्सी नगर के पास निवासरत युवक सौरभ कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा जिला अस्पताल की पार्किंग में ठेकेदार के पास कार्य करता था।
बुधवार को वह अपने दोस्त राहुल कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, नितिन झा समेत अन्य के साथ रतन सेठ की बगिया में स्थित बावड़ी में नहाने गया था। इसी दौरान नहाते समय गहराई में पहुंच जाने से वह पानी में डूब गया।
मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसके साथ गए दोस्तों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही स्वजन को खबर दी। सभी लोग मौके से लौट आए। देर शाम तक जब सौरभ घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन लगाया।
जिसे किसी पुलिसकर्मी ने उठाया और इस हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। गुरुवार सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।


