Datia news : दतिया। झोलाछाप बंगाली डाक्टर ने अपने क्लीनिक में इलाज कराने आई किशोरी के साथ ही अश्लील हरकतें कर दीं। क्लीनिक के पर्दे के पीछे ले जाकर डाक्टर ने किशोरी को चेकअप करने के बहाने बैंच पर लिटा दिया और अश्लीलता करने लगा। डाक्टर की हरकत से नाराज होकर किशोरी ने उसे लात मारी और क्लीनिक के बाहर दौड़कर आ गई। घटना के बाद से बंगाली डाक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर फरार है।
घटना गोराघाट थाना क्षेत्र की है। यहां बंगाली डाक्टर बाबुल विश्वास अपना निजी क्लीनिक संचालित करता है। घटना के बारे में पीड़िता ने पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है। जिस पर बंगाली डाक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। घटना के बाद डाक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक ग्राम तिलैथा निवासी किशोरी अपना वजन कम करने का उपचार कराने के लिए गोराघाट स्थित बंगाली क्लीनिक पर अपने पिता के साथ शुक्रवार को गई थी।
जहां बंगाली डाक्टर बाबुल विश्वास ने एक पर्चे पर दवाई लिखी। जिन्हें लेने के लिए उसने किशोरी के पिता को मेडीकल पर भेज दिया। इस दौरान डाक्टर, किशोरी को चेकअप के बहाने क्लीनिक पर लगे पर्दे के पीछे ले गया।
जहां उसने किशोरी को बैंच पर लिटाकर अश्लील छेड़छाड़ शुरु कर दी। जिस पर किशोरी ने डाक्टर को लात मारी और दौड़कर क्लीनिक से बाहर आ गई।
पुलिस को दिए आवेदन में किशोरी ने बताया कि उक्त डाक्टर ने उसे एक पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर और दो सौ रुपये देने की कोशिश भी की थी। लेकिन वह उसे फैंककर चली आई। इसके बाद उसने घर पहुंचकर अपने माता पिता को बताई। जिन्होंने अगले दिन शनिवार को गोराघाट थाने पहुंचकर झोलाछाप डाक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।