Datia news : दतिया। ब्राह्मण समाज ने साेमवार को हाईवे पर जाम लगा दिया। यह प्रदर्शन ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर आइएएस और अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा कही गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया।
सड़क पर बैठकर किए गए इस विरोध ने करीब एक घंटे तक दतिया-ग्वालियर नेशनल हाईवे को पूरी तरह थाम दिया। दोनों ओर वाहनों की सात किलोमीटर लंबी कतार लग गई। जिससे वाहन चालक काफी देर तक परेशान होते रहे।
सोमवार को राजघाट रेस्ट हाउस के पास समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस की तरह हाईवे की ओर बढ़ते हुए उन्होंने संतोष वर्मा का पुतला लेकर मार्च किया। हाईवे पर पहुंचते ही पुतला दहन किया गया।
पुतले को आग लगते ही प्रदर्शनकारियों में उत्तेजना और बढ़ गई। इसके बाद लोग हाईवे के दोनों ओर बैठ गए और जाम लगा दिया। सुबह से ही व्यस्त रहने वाला यह मार्ग पूरी तरह ठप हो गया।
हाईवे जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम संतोष तिवारी, एसडीओपी आकांक्षा जैन, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा, यातायात प्रभारी सपना शर्मा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
उन्होंने आंदोलनरत समाज के प्रतिनिधियों को समझाया कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। मगर आक्रोशित लोग तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
पत्थरबाजी और मारपीट ने बिगाड़ा माहौल : जाम के दौरान तनाव तब और बढ़ गया जब झांसी की तरफ से आ रहा एक कार चालक आंदोलनकारियों से भिड़ गया। वह गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच पहुंचा और उनसे जाम हटाने को कहा।
जब भीड़ उसकी बात नहीं मान रही थी, तभी उसने गुस्से में यह कह दिया कि संतोष वर्मा ने जो कहा, वह गलत नहीं था। यह सुनते ही आंदोलनकारी भड़क उठे। कुछ लोगों ने कार चालक को घेरकर उस पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मौके पर चप्पलों तक से मारपीट की गई।
मारपीट में चालक की कार को भी नुकसान पहुंचा। स्थिति बिगड़ती देख कोतवाली टीआइ धीरेंद्र मिश्रा तुरंत बीच में आए और किसी तरह चालक को भीड़ से निकालकर उसकी कार तक वापस पहुंचाया।
इसी बीच उत्तेजित भीड़ के कुछ युवकों ने हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक पर भी पत्थर मार दिया। जिससे उसका कांच टूट गया।
प्रदर्शनकारी जब इस जद्दोजहद में लगे थे। इसी बीच पुलिस ने बेरीकेड्स हटाकर हाईवे खोल दिया और वाहनों की रवानगी शुरु करा दी। इस तरह करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।


