Datia News : दतिया । लड़कियों को मोबाइल गिफ्ट करने के शौक ने एक युवक को चोर बना दिया। सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे एंड्राइड मोबाइल और साइकिल चोर को पकड़ा है, जो लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए उन्हें मोबाइल गिफ्ट करता था और फिर उनसे चैटिंग करता था।
इस काम के लिए आरोपित बड़े शातिराना ढंग से इस काम को अंजाम देता था। मोबाइल चोरी करने के बाद वह अपनी परिचित लड़कियों को चुराए गए एंड्राइड मोबाइल उपहार में दे देता था।
पुलिस अब मामले की खोजबीन कर रही है कि यह चुराए गए मोबाइल किन-किन लड़कियों को दिए गए हैं। साथ ही शातिर चोर किन लड़कियों से चेटिंग किया करता था।
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित के पास से एक लाख 14 हजार रुपये के एंड्राइड फोन तथा एक चोरी की रेंजर साइकिल भी जप्त की हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को आरोपित अंकुश उर्फ किट्टू दांगी 22 पुत्र गोविंद दांगी निवासी खिरिया घोंघू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उसने गत बुधवार को गंजी हनुमान मंदिर में एक घर की खिड़की में हाथ डालकर मोबाइल चोरी किया था। इस दौरान वह भाग निकला था। जिसे सिविल लाइन पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से एक रेंजर साइकिल सहित सात एंड्राइड फोन जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 14 हजार हैं, जप्त किए गए हैं। आरोपित किट्टू दांगी ने पुलिस को बताया कि वह कई लड़कियों को चोरी किए मोबाइल गिफ्ट कर चुका है। इसके अलावा वह मोबाइल में सिम बदल कर लड़कियों से चैटिंग भी किया करता था।
लड़कियों को कर देता था चोरी के मोबाइल गिफ्ट
मोबाइल चोर ने पुलिस को बताया कि वह लड़कियों को प्रभावित करने के लिए मोबाइल गिफ्ट भी कर दिया करता था, इस कारण ही वह एंड्रायड फोन की चोरियां किया करता था। धीरे-धीरे यह करना उसकी आदत में शुमार हो गया।
थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि पकड़ा गया युवक आदतन अपराधी है। इसके पूर्व भी वह कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है जिसको आरोपित ने मोबाइल चुराकर गिफ्ट किए हैं।
शहर में ऐसी दो से तीन लड़कियों के नाम उसने बताए हैं, जिनसे वह चेटिंग किया करता था। पुलिस अब इन युवतियों से पूछतांछ करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार अभी आरोपित युवक से पूछतांछ की जा रही है। इससे अन्य कई एंड्रायड फोन व अन्य चोरियों का खुलासा भी होने की संभावना है।