Datia News : दतिया। पुलिस के जवान कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लगाए गए लाकडाउन, जनता कोरोना कर्फ्यू के दौरान स्वयं एवं अपने परिवार की चिंता किए बिना पूरी मुस्तैदी एवं मेहनत के साथ अपनी सेवाएं देकर जनता से कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रहे है। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने उक्त आशय के विचार शनिवार को राजगढ़ चैराहा दतिया पर पुलिसकर्मियों को पौष्टिक आहार के रूप में सत्तू वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों पुलिस कर्मियों को सत्तू वितरित किया।
गृहमंत्री ने कहाकि पुलिस जवान भीषण परिस्थतियों एवं भीषण गर्मी में भी आम जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अपनी सेवाएं देकर लोगों को कोराना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सेनेटाइज करने, सोशल डिस्टेसिंग रखने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे है। इस सेवाभावी कार्य के प्रति समाज में भी पुलिस के प्रति सकारात्मक भावना एवं सोच बदली है।
गृहमंत्री ने कहाकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस जवानों द्वारा जन सामान्य को रोक-टोक रहे हैं, उसके पीछे मुख्य मकसद लोगों को कोरोना से बचाना है। ना कि किसी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना। उन्होंने कहाकि लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने का ही परिणाम यह रहा है कि जिले में कोरोना के पाजीटिव प्रकरणों में कमी आई है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल, डा. राजू त्यागी, अतुल भूरे चौधरी, क्रिश भम्बानी, सुनील चौरसिया, विजय वर्मा, पंकज नगरिया, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
गृहमंत्री ने बांटी खाद्य सामग्री किट
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री की किट प्रदाय की। गृहमंत्री ने झिरका बाग में आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में 110 पात्र एवं जरुरतमंदों को और ग्राम झड़िया में 50 पात्र व्यक्तियों को खाद्य सामग्री तथा 30 व्यक्तियों को खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए पात्रता पर्ची, शिवम टाकीज के पास 500 लोगों को एवं गोराघाट में 60 लोगों को खाद्यान्न सामग्री प्रदान की। गृहमंत्री ने कहाकि शासन द्वारा तीन माह का निःशुल्क खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो माह का अतिरिक्त खाद्यान्न भी निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।