गृहमंत्री ने मृतक के घर पहुंचकर स्वजनों को सौंपी सहायता राशि, सांत्वना देते हुए कहा कोई समस्या हो तो कलेक्टर को बताएं

Datia News : दतिया । गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को राजघाट कालौनी िस्थत निवास पर आमजनों से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं। गृहमंत्री ने पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचकर मां पीताम्बरा एवं शनिदेव के दर्शन भी किए। गृहमंत्री ने प्रेमनारायण कुशवाहा के निवास पर पहुंचकर कुशवाह समाज के लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर कुशवाहा समाज ने गृहमंत्री का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान भी किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक डा. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, योगेश सक्सेना, कालीचरण कुशवाह, रघुवीर कुशवाहा, अतुल भूरे चौधरी, बल्ले रावत, पंकज गुप्ता, रवि कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा आदि उपिस्थत थे।

Banner Ad

अंकुर अभियान के तहत गृहमंत्री ने राजगढ़ चौराहे पर केंद्रीय सहकारी बैंक के समीप विकसित किए गए पार्क का निरीक्षण कर पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। गृहमंत्री ने गोराघाट वृत्त के ग्राम बड़ेरा निवासी पुरूषोत्तम राजपूत पुत्र कालीचरण राजपूत की गत 12 जुलाई को सर्पदंश से मृत्यु होने पर मृतक के निवास पहुंचकर स्वजनों को चार लाख की सहायता राशि प्रदाय की।

इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार सहित मृतक स्वजन आदि उपस्थित रहे। गृहमंत्री ने मृतक के स्वजनों को ढ़ांढस बंधाते हुए कहाकि इस दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है। किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या होने पर उन्हें या कलेक्टर को अवगत कराएं।

श्रीराम कथा में भाग लेकर आर्शीवाद लिया

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने हनुमान टीला मंदिर राजगढ़ चौराहा दतिया में आयोजित श्रीराम कथा में भाग लेकर कथा व्यास गीताराम पटसारिया को शाल पहनाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। श्री रामकथा का संगीतमय आयोजन से 15 जुलाई से 23 जुलाई तक सायं 4 बजे शाम 7 बजे तक किया जा रहा है। मंहत सरजूदास द्वारा गृहमंत्री को गणेश जी की मूर्ति, शाल एवं श्रीफल भेंट की गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter