अनंतदेव मंदिर से चोरी गई राधारानी की मूर्ति दो घंटे में हुई बरामद : मोहल्लेवासियों की सक्रियता से पकड़ा गया चोर

Datia news : दतिया । स्थानीय दरोगा वाली गली में स्थित अनंतदेव जी के मंदिर से सोमवार रात 8.40 बजे मूर्ति चोरी हो जाने पर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। घटना के बाद स्थानीय निवासी समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने सक्रियता दिखाते हुए इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस तक पहुंचाई।

साथ ही वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें चोर के हुलिए की पहचान हो गई। जिसके बाद चोर घटना के कुछ देर में ही मोहल्लावासियों की सक्रियता और पुलिस के सहयोग से पकड़ में आ गया। साथ ही मंदिर से चोरी गई मूर्ति भी बरामद कर वहां वापिस विराजमान करा दी गई। घटना की खबर मिलते ही पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, बल्लभ अग्रवाल सहित समाज के कई लोग भी मंदिर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार दरोगा वाली गली स्थित अनंतदेव के मंदिर में विराजमान पीतल की राधारानी की कीमती मूर्ति मंदिर का चैनल गेट खुला होने का फायदा उठाकर मोहल्ला का ही युवक कपड़े में लपेटकर चोरी कर ले गया। मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्य जब ऊपरी मंजिल से उतरकर आए तो वहां से मूर्ति गायब मिली।

Banner Ad

जिसके बारे में मोहल्ले में जानकारी दी गई। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोग भी सकते में आ गए। इसके बाद मोहल्ला निवासी समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने तत्परता दिखाते हुए घटना के बारे में पुलिस तक खबर पहुंचाई। साथ ही मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया।

जिसमें मोहल्ले का ही नशेलची युवक सुनील दुबे उर्फ चक्कू मूर्ति चोरी कर ले जाता नजर आया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद टीआई विजय सिंह तोमर ने पुलिस बल को चोर की तलाश में रवाना किया। कुछ देर बाद ही चोर मडिया के महादेव के पास पकड़ लिया गया।

जिसकी निशानदेही पर उसके घर से राधारानी की मूर्ति बरामद कर मंदिर में वापिस विराजमान करा दी गई। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर मोहल्लावासियों ने सराहना की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter