Datia news : दतिया । मुक्तिधाम से अस्थियों के गायब हो जाने का मामला पिछले दो दिन से भांडेर में गरमाया हुआ है। इसे लेकर मृतका के पुत्र सुभाष मिश्रा का आरोप है कि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीवन राय के कहने पर मुक्तिधाम में सफाई कर्मचारियों ने अस्थियों से छेड़छाड़ की थी।
वहीं रामजीवन का कहना है कि इस तरह का कोई काम उनकी ओर से नहीं किया गया है। इसे लेकर रविवार और सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई संबंधी ज्ञापन भी एसडीओपी और एसडीएम को सौंपे गए।
इधर सफाई कर्मचारियों को इस मामले में घेरे जाने पर, वह नाराज हो गए और उन्होंने भी ज्ञापन सौंपकर अपनी हड़ताल शुरू कर दी। वहीं सोमवार शाम को पटेल चौराहे पर कैंडिल जलाकर लोगों ने मृतका के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि भांडेर सुभाष मिश्रा की मां रामेश्वरी की लहार रोड स्थित मुक्तिधाम से अस्थियां गायब होने के कथित मामला तूल पकड़ने लगा है। इस घटना की जांच पुलिस स्तर पर एसडीओपी द्वारा नियुक्त थाना प्रभारी भांडेर भास्कर शर्मा कर रहे हैं।
इस बीच रविवार को हनुमंतपुरा स्थित श्रीरघुनाथ जी मंदिर पर सुभाष मिश्रा के समर्थन में एक बैठक हुई। इसके पश्चात एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर अस्थियों से छेड़छाड़ करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। लेकिन एसडीओपी ने मामले में जांच किए जाने की बात कही।
सोमवार को नपं अध्यक्ष के निवास से बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस की शक्ल में नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीवन राय की मौजूदगी में उनके समर्थन में डीजीपी, पीएचक्यू भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें आरोप लगाने वालों पर नगर का सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश किए जाने पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद एसडीएम को भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सफाई कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल : इधर पीड़ित पक्ष द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में नपं के सफाई कर्मचारी रवि वाल्मीकि पर भी आरोप लगाए गए। जिससे नाराज होकर सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। सफाईकर्मियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में उक्त मामले में रवि वाल्मीकि को प्रलोभन देने और न मानने पर उसे धमकाने की बात कही गई है।