अवैध कब्जा कर कालौनी काटने वाले भूमाफियाओं की अब खैर नहीं, जल्दी होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

Datia News : दतिया। अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई कर कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया जाए। यह निर्देश कलेक्टर संजय कुमार ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के दौरान दिए हैं।

कलेक्टर ने कहाकि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप भू-माफियाओं एवं अवैध कालौनी काटने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई कर कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से प्रयास करें।

उन्होंने अधिकारियों से कहाकि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में शासन ने उन्हें जो शक्तियां दी हैं उन्हें पहचाने एवं उनका उपयोग करें। उन्होंने कहाकि अपने-अपने क्षेत्र में सभी अधिकारी पटवारी के माध्यम से भू-माफिया को चिंहित कर कार्रवाई करें। कार्यवाही न करने पर संबंधित पटवारी के साथ-साथ तहसीलदार एवं अनुविभागीय दंडाधिकारियों के विरुद्ध कदम उठाए जाएंगे।

Banner Ad

कलेक्टर ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हैल्प लाईन के 900 लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहाकि प्रकरणों का अधिक संख्या में होना इस बात का सूचक है की राजस्व के मैदानी अधिकारियों द्वारा लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कलेक्टर ने 2 एवं 3 अगस्त को जिले में आई बाढ़ से पीड़ित परिवारों को प्रदाय की गई राहत सामग्री एवं राहत राशि की समीक्षा करते हुए कहाकि कोई भी पात्र बाढ़ पीड़ित सहायता से वंचित न रहे।

कलेक्टर ने बताया कि 1 से 15 नवम्बर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी 30 सितम्बर तक प्रकरणों के दर्ज करने की कार्रवाई पूर्ण कर लें।

जिससे अक्टूबर माह में अभियान चलाकर चिंहित किए गए प्रकरणों में शुद्धीकरण की कार्रवाई की जाए। इसके लिए दावे एवं आपत्तियां भी ली जाए। कलेक्टर ने डायवर्सन की वूसली, भू-राजस्व वसूली, अर्थदंड, धारण अधिकार के प्रकरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं वसूली का दो गुना लक्ष्य अक्टूबर माह के लिए निर्धारित किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter