Datia News : दतिया। थरेट क्षेत्र में मच्छरों के प्रकाेप की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरबी कुरेले को सूचना दी गई तो उन्होंने इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी को थरेट में कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
डा. हेमंत गौतम ने विभागीय टीम के साथ स्पेशल स्कवाड को थरेट भेजा। जहां सर्वे टीम में शमिल सदस्यों ने थरेट में जगह-जगह मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया।
सर्वंे के दौरान टीम ने थरेट थाने में कंजरों से अवैध शराब के जप्त किए गए ड्रमों की जांच की तो इन ड्रमों में भारी संख्या में लार्वा मिला। टीम मंे शामिल रमेशचंद्र ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से इन ड्रमों को अतिशीघ्र खाली कराने एवं उल्टा करके रखवाने की सलाह दी गई ताकि ड्रमों में बरसात का पानी न भरे और मच्छर का लार्वा न पनपे। इतना ही नहीं ड्रमों के अलावा थाने के आस-पास के क्षेत्र में भी कीटनाशक दवा का स्प्रे किया गया।
टीम द्वारा मच्छरों का लार्वा बताने पर ग्रामीणजनों एवं थाने के कर्मचारियों ने बताया कि हमें मालूम नहीं था कि यह मच्छर का लार्वा है। जो मच्छर के अंडे से निकलता है, इसी लार्वा से आगे चलकर मच्छर बनते है। ग्रामीणों ने कहा कि हम भविष्य में मच्छर लार्वा को पानी का कीड़ा न समझकर निरंतर जांच कर नष्ट कराएंगे।
टीम ने लार्वा सर्वे के दौरान आमजन को पंपलेट के साथ मच्छरों को नष्ट करने के सामान्य उपाय भी बताए। लोगों को इस बात की भी जानकारी दी कि वह छोटी-छोटी सावधानियां रखकर कैसे मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों से बच सकते है। टीम में नरेंद्र अहिरवार, नीरज अहिरवार, अरुण नामदेव, राजकुमार रजक, ओमप्रकाश, प्रदीप पाल आदि शामिल रहे।