Datia News : दतिया। गोविंद मसाले के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव साहू के पिताश्री एवं कंपनी के चेयरपर्सन साहू समाज के सरल, मृदुभाषी प्रतिष्ठित व्यवसाई कालका प्रसाद (कल्लू) का दिल्ली में इलाज के दौरान गत 22 अगस्त सोमवार को दुखद निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 23 अगस्त को दतिया लाया गया। निजनिवास आनंद टाकीज रोड दतिया से उनकी अंतिम यात्रा लाला का ताल मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई। जिसमें शहर के गणमान्यजन, व्यवसाई, राजनेता, जनप्रतिनिधि एवं साहू समाज के लोगों ने काफी संख्या में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर स्व.कालकाप्रसाद को नम आंखों से अपनी अंतिम विदाई दी। बुधवार 24 अगस्त को शाम 5 बजे ठंडी सड़क स्थित टेंऊराम धर्मशाला में उठावनी रखी गई है।
स्व.कालकाप्रसाद साहू अपने व्यवहार कुशल स्वभाव के कारण साहू समाज में खास पहचान रखते थे। उन्होंने आनंद टाकीज रोड स्थित एक ऑयल मिल और मसाला चक्की से कारोबार की शुरुआत की थी। अपनी मेहनत और गुणवत्ता के बलबूते पर उन्होंने गोविंद मसाले को विशेष पहचान दिलाई। वहीं इस कारोबार को नई ऊंचाईयों तक उनके सुपुत्र संजीव साहू ने पहुंचाकर अपने पिता के सपने को साकार किया। जिसके कारण ही दतिया का प्रतिष्ठित ब्रांड गोविंद मसाले, वर्तमान में देश के कई राज्यों में एक जाना पहचान नाम बन चुका है।
समाज में हमेशा याद किए जाएंगे कालका प्रसाद : स्व.कालकाप्रसाद साहू सामाजिक हित के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर सहयोग देते थे। जिसके कारण उन्हें समाज में हमेशा याद किया जाएगा। साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन, चल समारोह सहित अन्य आयोजनों में भी उन्होंने हमेशा भरपूर योगदान दिया। पिछले वर्ष 2021 में दतिया जिले के गांवों में बाढ़ आपदा के समय भी गोविंद मसाले की ओर से बड़ी सहयोग राशि के साथ पीड़ितों के लिए मसाले, आटा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य उनके द्वारा किया गया था।