क्या ‘अनुपमा’ में लीप दिखाने के चक्कर में मेकर्स से हुई इतनी बड़ी चूक? जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों को ड्रामा और एंटरटेनमेंट की हाई डोज़ दे रहा है। शो में अनुज की हालत को बेहतर बनाने और घर को सँभालने में जुटी अनुपमा के सामने बरखा नाम की चुनौती खड़ी है।

तो दूसरी तरफ वनराज को अपनी किए पर पछतावा हो रहा है। शो की कहानी में मेकर्स लीप लेकर आए है। लेकिन इस ट्विस्ट को दिखाने के चक्कर में मेकर्स से बड़ी चूक हो गई है।

चूक जानकर आप हो जाएंगे शॉक
दरअसल ‘अनुपमा’ में इन दिनों वनराज शाह और अनुज कपाड़िया के एक्सीडेंट के बाद अनुज को ठीक करने का ट्रैक चल रहा है। अनुज कोमा में है और इसके बाद शो की बाद अब ‘अनुपमा’ को कहानी को कुछ महीने आगे बढ़ा दिया गया।

Banner Ad

जिसमें अनुज अभी कोमा में है, लेकिन इस पूरे ट्विस्ट को दिखाने के बीच मेकर्स से बड़ी चूक हुई जिसके बारे में जानकर आप भी शॉक हो जाएंगे।

लीप के बाद भी प्रेग्नेंट है किंजल
एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने शो की कहानी में 7 महीने का लीप दिखाया है। लेकिन इस दौरान बीते कई महीनों से प्रेग्नेंट दिखाई जा रही अनुपमा और वनराज की बहू यानि कि किंजल अभी भी प्रेग्नेंट है।

शो में किंजल की प्रेग्नेंसी का ट्रैक पिछले 4 महीने से अधिक समय से चल रहा है। ऐसी में 7 महीने के लीपके बाद भी मेकर्स ने किंजल को प्रेग्नेंट ही दिखाया है। जिसे मेकर्स की एक बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

यह भी पढ़ें: अनुज में दिखे रिकवरी के अच्छे संकेत; अनुज से किसी भी कीमत पर मिलने को बेताब हैं वनराज

क्या आने वाला है एक और दिलचस्प ट्रैक
रिपोर्ट्स की माने तो हो सकता है कि मेकर्स किंजल की डिलीवरी का अलग ट्रैक दिखाना चाहते हो। इसलिए उन्होंने इस हिस्से को अभी रोक कर रखा हो।

हो सकता है कि हमें किंजल की डिलीवरी को लेकर एक मेजर ड्रामा देखने को मिले। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इतने ट्विस्ट तटर्न्स के बीच मेकर क्या नया पेश करते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter