Datia news : दतिया। शनिवार को तेज बारिश के चलते सड़कें और गलियां पानी से लबालब हो गई। बारिश का दौर लगातार रात तक जारी रहा। इससे दतिया सहित पूरे अंचल में बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं सेवढ़ा में सिंध नदी के तेज बहाव में बाइक सवार फंस गए। इस दौरान रस्सी के सहारे सवारों को किसी तरह तेज धारा से बाहर निकाला जा सका।
शनिवार को सेवढ़ा में सिंध नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ता रहा और शाम तक छोटे पुल से करीब आठ फीट ऊपर तक पानी पहुंच गया। यह सामान्य स्तर से 23 फीट अधिक बताया जा रहा है। दिनभर लोग सनकुआं पहुंचकर उफनती नदी के दृश्य कैमरों में कैद करते रहे, लेकिन इसी बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
शुक्रवार रात लगभग नौ बजे, जब प्रशासन द्वारा छोटे पुल के किनारे लगाए गए बैरिकेड्स हटाकर उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी, उसी समय दो युवक बाइक से पुल पर जा पहुंचे।
सेवढ़ा की तरफ पानी अपेक्षाकृत कम होने से वे पुल पर चढ़ गएं लेकिन जैसे ही बीच में पहुंचे, तेज बहाव की लहरों में बाइक फिसल गई और दोनों युवक फंस गए। घबराए युवकों ने मौके पर ही चीखकर मदद मांगी।
घटना की जानकारी मिलते ही आपदा चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव, डोडे वाले हनुमान मंदिर मंदिर के चुन्नू बाबा और मुन्ना मिश्रा मौके पर पहुंचे। चुन्नू बाबा ने साहस दिखाते हुए रस्सी के सहारे पुल पर प्रवेश किया।
पहले उन्होंने दोनों युवकों को बाइक से अलग किया और चंद पलों में बाइक तेज लहरों में बह गई। इसके बाद रस्सी की सहायता से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बचाए गए युवकों में से एक ने अपना नाम शेखर बताया। वह बाल खरीदने मौ भिंड से आए थे। हालांकि पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक नशे में थे। इसलिए उन्हें तत्काल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस लापरवाही भरे कदम से एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन स्थानीयों की तत्परता ने उन्हें समय रहते बचा लिया।